Gods and Goddess

महाशिवरात्रि 2019 तिथि : जानें, कब मनाया जाएगा महाशिवरात्रि व्रत

311views

भगवान शिव के भक्‍तों के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2019) बड़ी ही महत्‍वपूर्ण होती है। इस दिन देशभर के शिव मंदिरों में भक्‍तों की भींड लगी रहती है। इस साल शिवरात्रि कब पड़ेगी यह विचार काफी लोगों के मन में है। वैसे तो शिवरात्रि हर माह आती है मगर फाल्गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि कुछ ज्‍यादा ही खास होती है।

इस साल महाशिवरात्रि 4 मार्च 2019 को सायं 16:28 बजे से आरंभ होगा। दिलचस्‍प बात यह है कि इस दिन सोमवार पड़ रहा है। इसक अलावा महाशिवरात्रि का व्रत नक्षत्र के हिसाब से मगलवार, 5 मार्च 2019 को रखा जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहा है और इस दिन व्रत रख कर शिव जी की अराधना करने से कई गुना ज्‍यादा पुण्‍य प्राप्‍त होगा। कहते हैं कि अगर श‍िवल‍िंग पर कुछ खास चीजें अर्पित की जाएं तो भगवान श‍िव से आसानी से मनचाहा वरदान पाया जा सकता है।

महाशिवरात्रि का महत्‍व
फाल्गुन मास के दिन आने वाली महाशिवरात्रि पर शिव जी और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिये इस पर्व को महाशिवरात्रि कहते हैं।

कैसे करें शिव जी की पूजा 
इस दिन शिव जी की पूजा पूरे विधि विधान से की जाती है। शिव जी पर एक लोटा जल चढ़ाने से ही भगवान इंसान की मुराद पूरी कर देते हैं। हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव पर पूजा करते वक्‍त बिल्वपत्र, शहद, दूध, दही, शक्कर और गंगाजल से जलाभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने भर से ही आपका बेड़ा पार हो जाएगा।