Astrology

इस दिन बन रहा है विष योग, जानें- क्या होगा असर

217views

चन्द्रमा और शनि साथ आ जाएं तो विष योग बन जाता है. यह विष योग 36 घंटे तक भारी रहेगा. 2 मार्च शनिवार दोपहर 12 बजे तक विष योग है.

शनि धनु राशि में हैं. चंद्रमा धनु राशि में आ गया है. चन्द्रमा और शनि साथ आ जाएं तो विष योग बन जाता है. यह विष योग 36 घंटे तक भारी रहेगा. 2 मार्च शनिवार दोपहर 12 बजे तक विष योग है. विष योग जीवन में जहर ना घोल दें. अब जीवन में सब कुछ उलटा न कर दे, पढ़ाई, एग्जाम, नौकरी-व्यापार और सेहत में इंसान की चाल बिगाड़ सकता है.

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं-

– एक सूखा नारियल गोले में शक्कर भर कर पीपल के नीचे रखें.

– शनिवार को शनि मंदिर में तेल चढ़ाएं.

– सरसों तेल दीपक जलाएं.

– आठ राशियों पर विष योग का असर होगा.

– आठ राशियों पर ख़तरा है. पढ़ाई, नौकरी-व्यापार पर ख़तरा आ सकता है. शत्रु या विरोधी परेशान कर सकते हैं. पैसे की तंगी होगी, क़र्ज़ में डूब सकते हैं. वृषभ राशि पर शनि की ढैया है. कन्या  राशि पर शनि की चतुर्थ ढैया है. वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. मकर और कुम्भ राशि पर तो शनि ही हैं.

ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक

ये उपाय करें- 

– विष योग के बाद शनिवार से चने दान करे.

– शनिवार काले तिल डालकर नहाएं.

– किसी गरीब को भोजन कराएं.

– दवाई खरीदकर गरीब को दें.

शनि चंद्र का विष योग, सेहत हो सकती है खराब-

– बदलते मौसम में सेहत ख़राब हो सकती है. वायरल बुखार, सर्दी जुकाम से बचें, फोड़े-फुंसी, रोग से बचने के के लिए नीम या तुलसी या सहजन का सेवन करें. पांच दिनों तक इनकी ख़ास सब्ज़ी का सेवन करें. नीम की पत्तियों को बैंगन में डाल कर सब्ज़ी बना कर चावल के साथ सेवन करें.

ALSO READ  श्री महाकाल धाम में महाशिवरात्रि के दुर्लभ महायोग में होगा महारुद्राभिषेक

चंद्र शनि के विष योग से आएगी मुसीबत-

परीक्षा ख़राब हो सकती है. धन की कमी हो सकती है, नौकरी व्यापार में अचानक कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है. विष योग का उपाय करें. शनि मंदिर या पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाएं. चने या काली उड़द -चावल की खिचड़ी दान करें और शनि मंदिर में पूजा करते रहें. शनि मन्त्र का जाप करें – ॐ शनिश्चराय नमः।