astrologerAstrology

आर्थिक तंगी करना है दूर ? तो करें ये ज्योतिष उपाय

297views

आर्थिक तंगी करना है दूर ? तो करें ये ज्योतिष उपाय

Jyotish Upay: जीवन में आ रही परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि भगवान ही व्यक्ति को परेशानियों से बाहर निकलता है. ऐसे में पूजा-पाठ, व्रत आदि के द्वारा भी इस समय को काटा जा सकता है

Jyotish Upay: जीवन में आ रही परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. कहते हैं कि भगवान ही व्यक्ति को परेशानियों से बाहर निकलता है. ऐसे में पूजा-पाठ, व्रत आदि के द्वारा भी इस समय को काटा जा सकता है, लेकिन इन सब के साथ अगर इन उपायों को कर लिया जाए, तो जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है. तो आइए आज इन्हीं ज्योतिषीय उपायों के बारे में जानते हैं।

इस एक ज्योतिष उपाय से जाग सकती है सोई हुई किस्मत, जीवन की परेशानियां हो जाएंगी दूर
सोई किस्मत जगाने वाले उपाय 

काली हल्दी का इस्तेमाल करने से धन संबंधी परेशानियां खत्म हो जाती हैं
-काली हल्दी को तिजोरी या पैसा रखने वाली जगह पर रखें
-ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी
-चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाएं
-इसे मां लक्ष्मी की चरणों में चढाएं
-ये उपाय शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को करें घर में बरकत आएगी

इन उपायों को अपना कर आप अपनी सोई हुई किस्मत को फिर से जगा सकते हैं।