उपाय लेख

नजर से दोष से बचने के लिए करें ये उपाय

345views

बुरी नजर से बचाने के लिए करे ये महाउपाय

घर में किसी का बीमार पड़ना, घर का विकास न होना, लड़ाई-झगड़ा होना, बच्चा दूध नहीं पीता है, काम में मन नहीं लगना, घर में डर लगना आदि चीजें होना। ऐसे में आमतौर पर कहा जाता है कि किसी की घर को नजर लग गई है।

अचानक से घर में सबकुछ अच्छा चलते-चलते बुरा होने लग जाता है, जैसे घर में किसी का बीमार पड़ना, घर का विकास न होना, लड़ाई-झगड़ा होना, बच्चा दूध नहीं पीता है, काम में मन नहीं लगना, घर में डर लगना आदि चीजें होना। ऐसे में आमतौर पर कहा जाता है कि किसी की घर को नजर लग गई है या घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश कहा गया है। ज्योतिष में नजर उतारने के कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों के करने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है और आपकी ज्यादातर समय का अंत हो जाता है। आइए जानते हैं घर को नजर दोष से बचाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के ऊपाय।

नजर लगे बच्चे पर करें यह उपाय
अगर बच्चे का विकास रुक गया है या बुरी नजर लग गई है तो नमक, प्याज के छिलके, लहसुन, राई और सूखी लाल मिर्च। इन सबको नजर लगे बच्चे से सात बार उतारकर अंगारों पर डाल दें। जलने पर बदबू न आए तो समझें नजर लगी है। इस उपाय से बच्चे से बुरी नजर का दोष खत्म हो जाएगा।

इस तरह हमेशा के लिए बुरी नजर से बचें
घर को सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों से बचाने के लिए शुक्रवार के दिन काले घोड़े की नाल को सरसों के तेल में भिगोकर रख दें और फिर शनिवार के दिन तेल से निकालकर साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद ‘ॐ शं शनिश्चराय नम:’ मंत्र का जप करते हुए शनिदे से प्रार्थना करें। इसके बाद यू आकर में घर के बाहर टांग दें और बचे हुए तेल को पीपल पर चढ़ा दें। ऐसा करने से बुरी नजर को दोष हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।

घर में लगाएं इसका बंधनवार
ज्योतिष के अनुसार, शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों का बंधनवार टांग दें। अशोक के पत्तों का बंधनवार घर को बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से दूर रखता है।

घर से दूर रहती हैं नकारात्मक शक्तियां
बुरी नजर से बचने के लिए घर के मुख्य द्वार पर मोर के चित्र लगा दें। ऐसा करने से घर में आने वाली नकारात्मक शक्तियां और बुरी बलाएं टल जाती हैं और धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगती है।

ऊपरी बाधा का दोष होता है दूर
घर में ऊपरी बाधा या फिर नजर दोष से बचने के लिए पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करें और घर की चौखट पर हर रोज पानी में हल्दी डालकर छिड़काव करें। साथ ही आप लोबान का धुंआ बुरी नजर से बचाने के लिए काफी कारगर माना जाता है।

जरा इसे भी पढ़े 

मन नही लगता पढ़ाई में तो करें ये उपाय

रोग निवारण के लिए ये रहा शानदार उपाय…

नही लगता काम-धंधे में मन,तो करें ये उपाय