Dharma Remedy Articlessuccessउपाय लेखग्रह विशेषधर्म उपाय लेख

First Lunar Eclipse 2023 Upay: पाना चाहते है तरक्की ? तो साल के पहले चंद्र ग्रहण पर कर ले ये उपाय…

135views

5 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण पड़ने जा रहा है। ऐसे में चंद्र ग्रहण के दिन अगर कुछ ज्योतिषीय उपाय अपनाएं जाएं तो इससे जीवन में तरक्की के मार्ग खुल सकते हैं।

 

कारोबार में लाभ के लिए (First Lunar Eclipse 2023 Remedies For Business)

चंद्र ग्रहण के दिन गोमती चक्र को अपने कारोबार के स्थान पर पूर्ण विधि के साथ स्थापित करे और माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी के मंत्र) के नाम की 16 मालाएं करें। अगर पूर्ण विधि और नियमों के साथ स्थापना करना संभव न हो तो पीले वस्त्र में गोमती चक्र को रखा कर उसे दूध से शुद्ध कर उसपर तिलक लगाएं और कारोबार के स्थान पर छुपा कर रख दें।

 

चंद्र दोष से मुक्ति के लिए (First Lunar Eclipse 2023 Remedies For Chandra Dosh)

चांदी के टुकड़े को दूध और गंगाजल में भिगोकर शुद्ध कर लें। फिर उस चांदी के टुकड़े का दान कर दें इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। धन-धान्य में कोई कमी नहीं होगी और साथ के साथ चंद्र दोष से भी मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा, चंद्र दोष से मुक्ति के लिए चंद्र ग्रहण से ठेक एक दिन पहले शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से भी दोष दूर होगा।

ALSO READ   जानें कब है ,बहुला चौथ का व्रत और  इसका महत्व

नौकरी में तरक्की के लिए (First Lunar Eclipse 2023 Remedies For Job)

साल के पहले चंद्र ग्रहण पर कौवों को मीठे चावल खिलाने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण वाले दिन ऐसा करने से साल भर नौकरी में कोई बाधा नहीं आएगी, तरक्की के मार्ग खुलेंगे और मन चाहा प्रमोशन मिलने के योग भी बनने लगेंगे। इसके लावा, ग्रहण वाले दिन गाय (गाय से जुड़े उपाय) को मीठी रोटी खिलाने से भी नौकरी में तरक्की होती है।

जीवन में सफलता के लिए (First Lunar Eclipse 2023 Remedies For Success)

साल के पहले चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीदें और ताले को ग्रहण की रात चांद के सामने रख दें। अगले दिन ताले को किसी मंदिर में दान कर आएं। इससे न सिर्फ जीवन में सफलता मिलेगी बल्कि सफलता रोकने वाले दोष भी दूर होंगे। इसके अलावा, अगर आप ताले को चाबी से खोलकर किसी नदी में फेंक दें तो यह भी उत्तम साबित होगा।

ALSO READ  शनि शांति पूजा विधि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर

तो ये थे वो उपाय जो जिन्हें चंद्र ग्रहण के दिन करने से आपको तरक्की के साथ-साथ अन्य लाभ मिल सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया www.futureforyou.co  के   पेज को Like व ( facebook.com/pstripathi6 ) पर Follow करना न भूलें… ——————-

 

 

Address: In front Of Akansha School, St.Xaviers School Road, Avanti Vihar, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492006

 

Phone:0771-4050500

FUTURE FOR YOU