उपाय लेख

पैसों की हो रही है तंगी ? तो अपनाए ये उपाय…

250views

पैसों की हो रही है तंगी ? तो अपनाए ये उपाय…

यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है या आप और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ तांत्रिक उपायों के जरिए आप पैसों की तंगी दूर कर सकते हैं। माना जाता है कि तंत्र शास्त्र के उपाय.दूर नहीं होती पैसों की कमी तो यह करें उपाय यदि कड़ी मेहनत के बाद भी आपकी पैसों की कमी दूर नहीं हो रही है या आप और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ तांत्रिक उपायों के जरिए आप पैसों की तंगी दूर कर सकते हैं।

माना जाता है कि तंत्र शास्त्र के उपाय बहुत जल्द असर दिखाना शुरू करते हैं।पैसों की तंगी जिंदगी के कई पहलुओं पर बुरा असर डालती है. लंबे समय तक सफलता न मिलने और पैसों के लिए परेशान रहने के कारण तनाव, निराशा घेर लेती है. ऐसी स्थितियों से बाहर निकलने की हरसंभव कोशिश भी यदि नाकाम रहे तो इसके पीछे व्‍यक्ति की कुंडली के ग्रह जिम्‍मेदार हो सकते हैं।

से लोगों के लिए ज्‍योतिष में कुछ उपाय बताए गए है, जो कि बेहद कारगर हैं. मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने वाले उपाय मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए ज्‍योतिष में बताए गए ये उपाय न केवल व्‍यक्ति की मुश्किलें कम करते हैं, बल्कि उसकी जिंदगी को फिर से सुख-समृद्धि से भर देते हैं. उसे सफलताएं मिलनी शुरू हो जाती हैं और पैसों की तंगी भी दूर हो जाती है. सुबह जागते ही अपनी हथेली देखना: सुबह जागते ही बेड पर बैठे-बैठे अपनी हथेलियों को देखें और फिर उनको 3-4 बार अपने चेहरे पर फिराएं।

ऐसा करने से आपकी किस्‍मत बदल सकती है क्‍योंकि हथेलियों में मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान विष्णु का वास होता है. चींटियों को आटा-शक्‍कर खिलाएं: ज्‍योतिष में चींटियों, मछलियों और पक्षियों को भोजन देने को किस्‍मत बदलने वाला बताया है. यदि आप अपनी जिंदगी से तंग आ गए हैं और कहीं कोई उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है तो यह उपाय जरूर करें. रोज चींटियों को शक्‍कर और आटा खिलाएं. मछलियों को आटे की गोली डालें. इससे आपके दिन बदलने में देर नहीं लगेगी।

पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं: यदि तमाम कोशिशों के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे या शनि मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं. जल्‍द ही करियर की समस्‍या सुलझ जाएगी. यदि बिजनेस करते हैं तो उसकी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

करें बुधवार को ये उपाय
मालामाल होने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति बुधवार को यह तांत्रिक उपाय करें। उपाय के अनुसार बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें। कौडिय़ां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं। ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा।

पहनें गुरुवार को पीले वस्त्र
धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए सप्ताह के हर गुरुवार को यह तांत्रिक उपाय करें। उपाय के अनुसार हर गुरुवार को आप पीले वस्त्र पहनें। खाने में पीले रंग की मिठाई खाएं। इसके साथ ही पीले रंग की वस्तु का दान करें। पीले रंग की वस्तु जैसे पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, हल्दी आदि। इस उपाय से भी धन की कमी दूर होती है।

करें ये टोटके उपाय 
एक अन्य टोटके के अनुसार यदि संभव हो तो हमेशा चांदी के बर्तन में पानी पीएं। चांदी बर्तन ना हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीएं। यह प्राचीन, सरल और बहुत चमत्कारी तांत्रिक उपाय है। इससे निश्चित की धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है। यहां बताए गए सभी उपाय तंत्र शास्त्र के अनुसार दिए गए हैं। ऐसे उपाय चुपचाप बिना किसी को बताए किए जाए तो अधिक प्रभावी सिद्ध होते हैं। अत: इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।