उपाय लेख

Gulab Ke Totke : अपनायें गुलाब का ये अचूक टोटके,धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में रहती है हमेशा बरकत

219views

Gulab Ke Totke : अपनायें गुलाब का ये अचूक टोटके,धन प्राप्ति के साथ-साथ घर में रहती है हमेशा बरकत

Gulab ke phool ke Upay: फूल हमारे अंतर्मन को प्रफुल्लित कर देते हैं। फूल चाहे रात रानी हो, चमेली हो, गेंदा हो या गुलाब हो, जब इन फूलों की सुगंध वातावरण में फैलती हैं तो दिल में सुकून सा आ जाता है। फूलों के राजा गुलाब जहां प्रेम का प्रतीक माना जाता है वहीं इस फूल को औषधीय गुणों से भी भरपूर माना जाता है। गुलाब सफेद, गुलाबी और लाल रंग में अधिकतर पाया जाता है।  हालांकि आजकल नीले और काले रंग के गुलाब भी पाए जाने लगे हैं।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

गुलाब की सुगंध से मन पवित्र और शांत बना रहता है। इससे जीवन में उत्साह बना रहता है। जहां गुलाब को आप सौन्दर्य प्रसाधन या भोजन में इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं गुलाब के फूल का टोटका हमें कई तरह की परेशानियों से भी निजात दिलाता है। इन टोटकों का उपयोग कर हम जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। इसी गुलाब के कुछ आसान से ज्योतिषीय उपाय आपको धनवान भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं गुलाब के उन उपायों के बारे में।

धन-समृद्धि के लिए 

अगर आप चाहते है कि आपकी तिजोरी हमेशा पैसों और धन-धान्य से भरी रहे तो मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर इन सब चीज़ो को एक लाल कपड़े में बांध दें और किसी मंदिर में हनुमान जी के आगे 1 हफ्ते के लिए रख दें और फिर इस पोटली को आप अपने घर या दुकान की तिजोरी में रख दें. इस टोटके से आपको धन की प्राप्ति होगी और तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहेगी।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

कर्ज मुक्ति के लिए 

लाल गुलाब के 5 फूल लें और इसे सफेद रंग के कपड़े के चारों कोनों में गुलाब के फूल को बांधे और पांचवा फूल बीच में बांधे और पोटली बनाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें, ऐसा करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा।