astrologerउपाय लेख

लगातार स्वास्थ से है परेशान तो ,अपनाए ये ज्योतिष उपाय

315views

                                                        लगातार स्वास्थ से है परेशान तो ,अपनाए ये ज्योतिष उपाय

हर व्यक्ति अपनी लाइफ में अच्छा जीवन जीने के लिए पैसे कमा रहा है. लेकिन कभी-कभी कुछ बीमारियां शरीर को इस तरह जकड़ लेती है कि आसानी से खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं. ऐसे में व्यक्ति इलाज करा-करा कर परेशान हो जाता है लेकिन आराम नहीं होता. इसके लिए ज्योतिष विज्ञान के उपाय अपना सकते हैं.हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ से भरा रहे. उसके जीवन में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. इसके लिए इंसान सुबह से लेकर रात तक कड़ी मेहनत कर खुद का और अपने परिवार का पालन पोषण करता है. भागदौड़ भरी लाइफ में छोटी-मोटी बीमारियां ज्यादा मायने नहीं रखतीं. परेशानी तब बढ़ जाती है जब लगातार डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भी वह बीमारी ठीक ना हो. ऐसी स्थिति में कुछ ग्रह भी जिम्मेदार होते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति की बीमारी आसानी से ठीक नहीं होती।इसके लिए डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी कुछ उपाय बताए गए हैं. जिसके बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले आइए जानते हैं

ALSO READ  माघ माह का महत्व और पौराणिक कथा?

क्या है बीमारी से छुटकारा पाने वाले ज्योतिषी उपाय
उपाय नंबर 1
यदि आपके घर में किसी की भी तबियत खराब है और वह आसानी से ठीक नहीं हो रही है. तो इसके लिए थोड़े से आटे को गूंथकर उसका एक पेड़ा बना लें. अब एक लोटे में जल भरें. आटे का पेड़ा और जल से भरा लोटा बीमार व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारें. उसके बाद इस जल को पीपल के वृक्ष के नीचे डाल दें और आटे के पेड़े को गाय को खिला दें. यह उपाय लगातार 3 दिन करें. आराम मिलेगा.

ALSO READ  जाने घर मे शमी का पौधा लगाने के सही वास्तु नियम ?

क्या है बीमारी से छुटकारा पाने वाले ज्योतिषी उपाय
उपाय नंबर 1
यदि आपके घर में किसी की भी तबियत खराब है और वह आसानी से ठीक नहीं हो रही है. तो इसके लिए थोड़े से आटे को गूंथकर उसका एक पेड़ा बना लें. अब एक लोटे में जल भरें. आटे का पेड़ा और जल से भरा लोटा बीमार व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारें. उसके बाद इस जल को पीपल के वृक्ष के नीचे डाल दें और आटे के पेड़े को गाय को खिला दें. यह उपाय लगातार 3 दिन करें. आराम मिलेगा.

उपाय नंबर 2
घर के किसी भी व्यक्ति की तबियत लगातार खराब है और ठीक नहीं हो रही है. तो उस व्यक्ति से अस्पताल में फल और खाने के सामान दान करवाएं. ऐसा करने से उस व्यक्ति का रोग कटने लगता है. साथ ही उसे मानसिक शांति भी मिलती है. जिसकी वजह से वह जल्दी स्वस्थ होने लगता है.

ALSO READ  क्या आपकी कुंडली में विदेश यात्रा लिखी है? जानिए सबसे मजबूत ज्योतिषीय योग !

उपाय नंबर 3
यदि आपके घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा है. तो उसे तुरंत भरवा दें. क्योंकि इससे एक-एक कर बीमारियां घर करने लगती हैं.

उपाय नंबर 4
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की तबियत लंबे समय से खराब है तो उसके कमरे में कुछ हफ्तों के लिए मोमबत्ती जला कर रखें. ऐसा करने से व्यक्ति के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. जो मरीज के स्वास्थ पर गहरा असर करेगी. साथ ही जिस कमरे में मरीज सो रहा है उसे कभी भी पूरा बंद ना करें. इसके अलावा मरीज के कमरे में झूठे बर्तन ना रखें.