उपाय लेख

पति को करना चाहते है वश में,तो करें ये उपाय…

737views

“पति को करना चाहते है वश में,तो करें ये उपाय”

कुछ महिलाओं के पति बात-बेबात पर अपनी पत्नी से झगड़ा करते रहते है, उन्हे डांटते रहते है, उसे देखना पसन्द न करते, उसे अपमानित करते रहता है तो वे महिलाएँ नीचे लिखित तिलस्मी टोटके करके अपना दाम्पत्य जीवन सुखद बना सकती है-

1. शुक्रवार की रात ठीक 12 बजे पति के चोटी के स्थान का दो-चार बाल काट लें और उसे अपने पास रख लें। शनिवार को उन बालों को पैरों से रगड़कर बाहर फेंक दें।

ठस किया से आपके पति की बुद्धि में धीरे-धीरे सुधार होगा और वह आपके वश में हो जायेगा।पराई स्त्री के चक्कर में फंसे पति को सही रास्ते पर लाने वाला अनूठा टोटकाशनिवार की रात सात लौंग लेकर, उस पर अपने पति का 21 बार नाम लेकर 21 बार लौंग पर फंूक मारें।फिर रविवार को वह लौंग आग में जला दें। यह टोटका शनिवार करे।

किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने हेतु टोटके

1. ’’रोहिणी नक्षत्र’’ ’’सम्मोहन’’ के लिए अद्भुत चमत्कारी है। इस नक्षत्र के समय में स्नान करके केले का पत्ता पीले कपड़े में लपेटकर दाहिनी भुजा में बाधकर उस व्यक्ति के पास जाएँ तो आपको देखते ही वह ’’सम्मोहित’’ हो जाएगा
2. ’’पुष्य नक्षत्र’’ में झड़बेरी का पत्ता सिर पर (पगड़ी, टोपी, साफे आदि में) रखकर किसी पदाधिकारी के पास जायंेगे और कोई काम कहेंगे तो अवश्य मंजूर करेगा।