उपाय लेख

जानें,मिश्रित टोटके के शानदार उपाय…

215views

 

मिश्रित टोटके एवं उपाय

  • अपने भोजन से गाय,कौआ व कुत्ते को तीन टुकड़े एक-एक करके प्रतिदिन खाने को दें।
  • भोजन रसोईघर में एक ओर बैठकर खाएं या भोजन जहां बनाएं वहां ही खाएं तो राहु के कुप्रभाव से बचेंगे व मंगल-राहु का शुभ प्रभाव मिलेगा।
  • रात्रि में थोड़ा जल किसी बर्तन में अपने सिरहाने रखकर सोएं और अगले दिन ऐसी जगह डाल दें जहां पर उसका अपमान न हो। इस जल को
  • अपने प्रयोग में कभी न लाएं। ऐसा करने पर आसपी झगडे़, अपमान,रोग,अपयश और परेशानियों से बचेंगे।
  • यदि शनि सातवें भाव में हो तो अपनी चतुरता न छोड़ें। यदि छोड़ेंगे तो परेशान हो जायेंगे और दुःखी व व्याकुल रहना पड़ेगा।