उपाय लेख

नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता ,अपनाएं नींबू-मिर्ची के ये टोटके…

77views

नौकरी और व्यापार में मिलेगी सफलता ,अपनाएं नींबू-मिर्ची के ये टोटके…

नींबू मिर्च के टोटकों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है फिर भी समाज में नींबू मिर्च के टोटकों का खूब चलन है। बुरी नजर से बचने, घर की सुख-शांति, अच्छा स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लोग इनसे टोटके करते हैं। ज्यादातर लोग अपने घर, ऑफिस और दुकान को बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च का प्रयोग करते हैं और फिर खराब हो जाने पर सड़क पर फेंक देते हैं। लोग इन नींबू मिर्च पर पैर रखने से भी बचते हैं। आइए जानें नींबू मिर्च के अजब-गजब टोटके और इनसे जुड़ीं मान्यताओं के बारे में।

बुरी नजर से बचाव

तंत्र शास्त्र के अनुसार, घर के किसी सदस्य पर बुरी नजर लग गई है तो दूसरा सदस्य पीड़त व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। ऐसा करने के बाद नींबू के चार टुकड़े करके कहीं सूनसान जगह पर फेंक दे। याद रहे जब नींबू फेंकने जाएं तो ना किसी को बताएं और ना ही पीछे मुड़कर देंखे। ऐसा करने से बुरी नजर उतर जाती है।

ALSO READ  नारायण नागबली की पूजा की विधि

व्यापार में मिलेगी आपको सफलता

अगर आपका काम-धंधा सही तरीके से नहीं चल रहा है तो शनिवार के दिन एक नींबू को लेकर उसे दुकान या ऑफिस की चार दीवारों पर स्पर्श कराएं। इसके बाद नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में फेंक दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके काम-धंधे में बरकत होने लगेगी।

इस तरह जगेगी सोई हुई किस्मत

आपको सोई हुई किस्तम जगानी है तो एक नींबू को अपने सिर से सात बार वार कर उसके दो टुकड़े करें। इसके बाद बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बाईं तरफ फेंक दें। ऐसा करने से आपके सभी बिगड़े हुए काम फिर से बनने लगेंगे।

ALSO READ  किस्मत चमकाने के लिए अपनाए ‘नमक के ये उपाय’

नौकरी दिलाने में मिलेगी मदद

अगर आप नौकरी खोज रहे हैं और आपको उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो एक साफ नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाकर दोपहर 12 बजे से पहले उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। ऐसा करने से आपको नौकरी मिलने में आपको मदद मिलेगी।

ऐसा करने पर करियर में मिलेगी सफलता

नौकरी और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए एक नींबू के ऊपर चार लौंग को गाढ़ दें और फिर ‘ओम श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

ALSO READ  लगातार धन की हानि ? तो करें ये वास्तु उपाय...

इसलिए ना रखें नींबू-मिर्च पर पैर

नींबू-मिर्च अगर सड़क पर दिख जाए तो उस पर कभी पैर नहीं रखना चाहिए क्योंकि नकारात्मक नजर का प्रभाव आपके जीवन पर पड़ने लगता है। आपके बने बनाए कार्य बिगड़ने लगते हैं, कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं। नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है।

जरा इसे भी पढ़े

जीवन में तरक्की के लिए करें ये वास्तु शास्त्र के उपाय…