Astrology

शास्त्रों के अनुसार बेहद गुणीं होती हैं ये महिलाएं, जिस घर भी जाती हैं चमका देती हैं किस्मत

146views

हिंदू शास्त्रों के अनुसार गुण से भरी महिलाएं अच्‍छी जीवनसाथी साबित होती हैं। विवाह करने के लिए जब आप महिलाओं के लक्षणों पर नजर डालते हैं तो आपको अलग-अलग गुणों से भरी महिलाएं देखने को मिलती हैं। मगर शास्‍त्र के अनुसार यदि किसी भी महिला में 5 गुण मिल जाएं तो उससे विवाह करना ना सिर्फ पति के लिए बल्‍कि पूरे परिवार के लिए शुभ माना जाएगा।

विवाह के लिए महिला का उत्तम व्यवहार का होना काफी आवश्‍यक है। यदि आप भी अपने विवाह के सारे में विचार कर रहे हैं तो आपको नीचे दी गई इन गुणों वाली महिला के बारे में जरूर सोचना चाहिये। यहां देखें कौन हैं वो भाग्यशाली स्त्री जो चमका सकती है आपकी किस्‍मत…

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

गुणीं महिलाओं की खासियत

धर्म से जुड़ी महिला 
धर्म, संस्कृति और परम्पराओं का पालन करने वाली महिला बहुत ही अच्‍छी मानी जाती है। ऐसे महिला अपने परिवार के लिए उत्‍तम मानी जाती हैं।

अच्‍छा व्‍यवहार करने वाली 
ऐसी महिला जो कि अपने से बड़े और छोटे का ख्‍याल रखे तथा इज्‍जत करे, वह सम्‍मान के लायक होती है। ऐसी लड़की विवाह के लिए सबसे सही मानी जाती है।

मीठा बोलने वाली 
ऐसी महिला जिसकी वाणी कोयल जैसी हो यानि वह मीठा बोलती हो तो वह अपने पति के लिए बेहद भाग्‍यशाली मानी जाती है।

ALSO READ  6 अप्रैल 2024 को देशभर के विख्यात ज्योतिषियों, वास्तु शास्त्रियों, आचार्य, महामंडलेश्वर की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन

प्रेम को जताने वाली 
यदि महिला प्रेम जताने वाली हो तो ऐसी महिला ना सिर्फ अपने पति के लिए बल्‍कि उसके परिवार वालों के लिए सौभाग्‍य लेकर आती है।

सबका ख्‍याल रखने वाली
वे महिलाएं जो तेज बुद्धि की हों और अपने पति को सही समय पर सही सलाह दे सकें वो सौभाग्यशाली कहलाती हैं।