Astrology

 Love Marriage में आ रही है बाधा तो करे ये ज्योतिष उपाय

171views

 

या आपके प्‍यार में बाधाएं आ रही हैं या लव मैरिज के लिए परिवार तैयार नहीं हो रहा है तो ज्‍योतिष में कई उपाय मौजूद हैं. ये उपाय आपके खोए प्‍यार को भी वापस लाने में मददगार हो सकते हैं.

 

डीएनए हिंदी: कई बार प्‍यार या शादी में इतनी बाधाएं आती है कि प्रेमी जोड़ों को न चाहते हुए भी अलग होना पड़ता है. घर या समाज ही नहीं, कई बार ग्रह और नक्षत्र भी प्रेम की सफलता में बाधा पहुंचाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आपके लिए ज्‍योतिष के उपाय बहुत काम आएंगे.

प्‍यार के बाद शादी की चाह रखते हैं या आपका साथी आपसे रुठ गया है तो आप उसे आसानी मना सकते हैं. यहां आपको ऐसे उपाय बताएंगे जो आपकी लव लाइफ को गुलजार बना देंगे और आप आसानी से अपना प्‍यार पा सकेंगे और उससे शादी कर सकेंगे. तो चलिए जाने ये उपाय क्‍या हैं.

ALSO READ  शनि शांति पूजा विधि श्री महाकाल धाम अमलेश्वर

 

इस रत्‍न को पहन कर देखें
लव मैरिज करना चाहते हैं या खोया प्‍यार पाना है तो हीरा या ओपल पहन कर देखें. साथ ही सावन के साेमवार का व्रत जरूर रखें. मन की मुराद पूरी करने के लिए 16 सोमवार को व्रत भी रखना चाहिए. साथ ही जब भी समय मिले ‘हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें.

चंद्र को प्रसन्‍न करने के लिए करें ये काम
कुंडली में पंचमेश और सप्तमेश स्‍थान विवाह का होता है. पंचम भाव के स्वामी चंद्रदेव माने गए हैं और सप्तम भाव के स्वामी सप्तम होते हैं. जब इन दोनों का मिलन होता है तभी प्रेम विवाह संभव होता है. ऐसे में चंंद्र को मजबूत बनाने के लिए चांदी की अगूंठी में मोती धारण करें. इससे प्रेम विवाह के योग बनेंगें.

ALSO READ  राजधानी रायपुर के अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में दिव्य पुण्यात्माओं का नि:शुल्क तर्पण श्राद्ध कर्म का विशेष आयोजन

कन्‍याएं  करें ये उपाय

अगर आपको प्‍यार में बाधा आ रही तो आपको गुरुवारवार के द‍िन केले के पेड़ की पूजा करन चाहिए और पीले वस्त्र पहनकर लक्ष्मी नारायण की पूजा करनी चाहिए. साथ ही स्फटिक की माला से ‘ऊं लक्ष्मी नारायण नम:’ मंत्र का जप करें. इससे प्रेम विवाह के योग बनने शुरू होंगे.

गणपत‍ि जी को करें प्रसन्‍न
किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को आप गणपत‍ि भगवान की पूजा शुरू करें और हर बुधवार दूर्वा, पीले लड्डू, सिंदूर और रोली से उनकी पूजा करें. इससे भी आपको मनचाहा जीवनसाथी मिलेगा.

ALSO READ  सावन माह में शिववास और अग्निवास विशेष महत्व, इस महीने का रुद्राभिषेक है बेहद शुभ दायक - जानिए

प्रेम विवाह की अड़चन करें दूर
प्रेम विवाह में अड़चन आ रही तो  रविवार के दिन पीले कपड़े में 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड़ की डली, 70 ग्राम चने, 7 पीले सिक्के और एक यंत्र ले कर उसे देवी पार्वती के समक्ष रखकर पूजा करें. 40 दिन तक इसे वहीं रहने दे और फिर किसी सुहागन को दे दें. इससे प्‍यार पर लगी नजर या बाधा दूर हो जाएगी.