Home

आर्थिक तंगी करना है दूर ? तो करें तुलसी का ये उपाय…

242views

आर्थिक तंगी करना है दूर ? तो करें तुलसी का ये उपाय…

हिंदू धर्म में तुलसी का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है. भगवान शिव और शिव परिवार के अलावा तुसली का उपयोग कई देवी-देवताओं की पूजा में किया जाता है. भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है. बिना तुलसी के भगवान विष्णु की पूजा और भोग अधूरा माना जाता है।

कई औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण और पूजनीय मानी गई है. कहते हैं हर व्यक्ति को अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. तुलसी भगवान विष्णु  को अत्यंत प्रिय है. बिना तुलसी के भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है. साथ ही बिना तुलसी के श्रीहरि विष्णु को भोग भी नहीं लगता।

इंदौर के रहने वाले ज्योतिष एवं कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. तुलसी के कुछ बेहद आसान उपाय हैं जो आपकी कई तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं।

मंत्र- महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते

जल चढ़ाएं
अगर आप किसी भी तरह के रोग या आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो नियमित रूप से तुलसी को जल चढ़ाएं और जल चढ़ाते समय ऊपर दिए मंत्र का जाप करते रहें।

इच्छापूर्ति का उपाय
आपके शरीर जितनी लंबाई का पीला धागा लें और इस धागे को तुलसी के पास लेकर जाएं. वहां अपने मन की इच्छा कहें और उस धागे में 108 गांठ बांध कर उसे तुलसी के पौधे में बांध दें. जब आपकी इच्छा पूरी हो जाए तो उस धागे को खोल दें।

नेगेटिविटी होगी दूर
अपने घर से नेगेटिविटी दूर करने के लिए रात में सोने से पहले तुलसी के 5 पत्ते अपने तकिए के नीचे रख कर सो जाएं. इस उपाय से आपके घर की सारी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।

धन प्राप्ति के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो सुबह चार पत्ती तुलसी की तोड़कर उसे एक पीतल के पात्र में 24 घंटे के लिए पानी में डालकर रख दें।

जरा इसे भी पढ़ें 

Vastu Tips : परेशानी दूर करने के लिए करें ये उपाय

Aaj Ka Rashifal 22 November 2022 : इन राशि जातकों का रहेगा दिन शुभ,जानें अपने राशि का हाल…