Horoscope

Aaj ka Rashifal 2 May 2023 : इन राशि जातकों का दिया कर्ज मिल सकता है वापस, जानें , अपने राशि का हाल…

190views

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष –


मेष राशि वालें जातकों के …. किसी विषय पर झूठ बोलने की स्थिति
निर्मित होने से विश्वास में कमी होने की संभावना… अतः आलस्य तथा अन्य
कष्टों से निवारण के लिए –
ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें,
चावल, कपूर, का दान करें,
शंकरजी का जल से अभिषेक करें,

वृषभ –

वृषभ राशि वाले जातकों के … व्यवसायिक संबंधों में खटास आ
सकती है तथा धन संबंधित विवाद की स्थिति आ सकती है…. व्यर्थ की बात तथा
उससे विवाद एवं हानि की आशंका बन सकती हैं… अतः शुक्र की शंांति एवं राहु
के वैदिक मंत्रों का जाप करने के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें,

मिथुन –


मिथुन राशि वाले जातकों के ….ऊर्जा बहुत अच्छी रहेगी तथा काम में
एकाग्रता दिखाई देगी…. किंतु पार्टनर से विवाद हो सकता है साथ ही वातरोग से
कष्ट की भी संभावना बनती है… जिसके लिए –
गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें,
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

कर्क –


कर्क राशि वालें जातक के …. आप उत्साह पूर्वक निपुणता से कार्य करेंगे…
तथा भाई या सहयोगी से विवाद तथा वाणी के असयंम के कारण वैमनस्य हो
सकता है… शनि से संबंधित कष्ट से शांति के लिए आप-
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

सिंह –


सिंह राशि वाले जातक का …. दिया गया कर्ज वापस मिल सकता है…
लगातार बन रहे तनाव में कुछ कमी होगी…हानि से बचाव के लिए –
ऊ धृणिः सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,
लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,

कन्या –


कन्या राशि वाले जातक के ….दाम्पत्य जीवन में व्यवधान संभव है…पार्टनर
की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति आपकी चिंता का कारण…. बृहस्पति की
शांति के लिए –
ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें,
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें,

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

तुला –


तुला राशि वाले जातक के …नई योजनाओं तथा अच्छी महत्वाकांक्षा के
बावजूद इस समय कार्य में रूकावट रहेगी… थोड़े धैय रखने की आवश्यकता है…
अतः शुक्र से सबंधित अनिष्ट से राहत के लिए-
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें ….
चावल, धी, दूध, दही का दान करें ….
सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग का सामान दान करें…

वृश्चिक –


इस राशि के जातक के ….व्यवसाय में हानि या पारिवारिक रिश्तों में दूरी
आ सकती है…. किसी प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ सकता है… अतः
राहु दोषों के निवारण के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें….

धनु –


धनु राशि वाले जातक के मनोबल काफी अच्छा रहेगा… सहयोग के काम में
अच्छी सफलता मिलेगी…परंतु आतुरता के कारण व्यवसायिक तथा शारीरिक कष्ट
की संभावना…धैर्य से काम करें तथा मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें,
हनुमानजी की उपासना करें,

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

मकर –


मकर राशि वाले जातकों के …धन, संपत्ति तथा काम में अच्छी सफलता के
योग….कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट…. अतः शनि से उत्पन्न कष्ट
के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

कुंभ –


कुंभ राशि वालें जातकों के …आकस्मिक आय की प्राप्ति…जिससे तनाव दूर
होगा….आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें…. राहु कृत दोषों की शांति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें,

मीन –


मीन राशि वाले जातक के ….शारीरिक कष्ट…कार्यो में विफलता से मन में
खिन्नता संभव…खर्चो की अधिकता परेशान कर सकती है…. अनिष्ट की शांति के
लिए –
ऊॅ ब्रं ब्रहस्पतये नमः का जाप करें….
मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें….