predictions

कैसे सुनामी लहरों की भविष्यवाणी सच साबित हुई,जानिए…

237views

 

सुनामी लहरों की भविष्यवाणी सच साबित हुई

श्रीचण्डमार्तण्ड पंचांग 2004 के पृष्ठ सं. 74 पर लिखी गई भविष्यवाणी सच साबित हुई। श्रीचण्डमार्तण्ड 2004 के पृष्ठ सं. 74 पर दिसम्बर माह पर शकुन विचार करते हुए स्पष्ट लिखा गया है।कि इस माह में पांच शनिवार एवं पांच रविवार हैं, फलतः छत्रभंगयोग बनता है, भूकंप का भय रहेगा, किसी बडे नेता की हत्या मृत्यु होगी,और एक बार फिर ज्योतिष विज्ञान समय की कसौटी पर खरा उतरा और भारत के दक्षिणी पूर्वी छोर से भूकम्प के कारण समुद्री लहरों का ऐसा गुबार उठा जिससे भारत में एक राष्ट्रीय आपदा की स्थिति बन गई।

हजारों लोग मारे गए। कई हजार करोड़ों रूपयों का नुकसान हो गया। बहरहाल ईश्वर को शायद यही मंजूर था। वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी.वी. नरसिंहराव का निधन हो गया, सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित हो गया। दिसम्बर माह में किसी बड़े नेता की मृत्यु की भविष्यवाणी भी आखिरकार सही साबित हुई।