आज का राशिफल 07 August: आज बन रहे हैं शुभ योग, इन राशियों के लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए खर्चो की चिंता बढ़ेगी,
आर्थिक पक्ष कमजोर रहने से तनाव लगातार रहेगा.
वाणी पर संयम रखना
खान-पान एवं निद्रा को नियमित रखना होगा.
उपाय –
दुर्गा कवच का पाठ करें…
सुहाग सामग्री का दान करें..
वृषभ राशि –
अध्ययन के क्षेत्र में सफलता….
राजनैतिक सर्पोट या काम से अचानक लाभ की प्राप्ति…
घरेलू कलह से तनाव….
विवादों से बचें….
शनि के उपाय –
- ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
- भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
- उड़द या तिल दान करें..
मिथुन –
पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….
मनोरंजन या इमोषनल रिष्तों में दिन बितायेंगे…
वाणी की कटुता कष्टदायक….
राहु के उपाय –
- ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
- मूली का दान करें..
- सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
कर्क –
आर्थिक संकट की स्थिति बनी रहेगी.
अच्छी भावनाओं के बावजूद कटु वाणी से संबंधों में कटुता की आशंका है.
जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतें.
उपाय –
शिवजी की पूजा करें..ऊॅ नमः शिवाय का जाप करें…
सफेद वस्तुओं का दान करें..
सिंह –
कार्य में निरंतरता बनाये रखनी चाहिए…..
विद्यार्थीवर्ग को दोस्ती और इलेक्ट्रानिक गजट से दूरी बनाये रखनी चाहिए…..
नई महत्वाकांक्षी योजनाएं बनेंगी
उपाय –
- ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
- सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
- हल्दी, नारियल का दान करें…
कन्या –
जरूरी कार्य समय से करें अन्यथा हानि की आशंका
इस समय अपने कार्य और व्यय पर कंट्रोल करें
कोई अचल सम्पत्ति संबंधी चिंता तनावग्रस्त करेगी.
उपाय –
1.ऊॅ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का एक माला जाप करें..
2.पीले फलो का दान करें
तुला –
किसी महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति के आसार बनेंगे
उत्सव में सम्मिलित होंगे….
इमोशनल होंगे….
चंद्रमा के निम्न उपाय करें –
- उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
- दूध, चावल का दान करें…
- श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
वृश्चिक –
संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त….
शिक्षा-प्रतियोतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम लाभकारी होगा.
महत्वपूर्ण दायित्वों की प्राप्ति
उपाय –
- ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
- खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….
- स्वेत वस्त्र धारण करें……
धनु –
कानूनी मामलों में कुछ कठिनाइयां संभव.
उच्चस्तरीय लोगों का सानिध्य मिलेगा.
सत्ता से जुड़े लोगों को सफलता प्राप्ति होगी.
उपाय –
केतु के मंत्र का जाप करें…
कुत्ते को रोटी खिलायें..
मकर –
अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है
कुछ अप्रत्याशित धन लाभ होने की भी संभावना है
किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति चिंताएं समाप्त होंगी
उपाय –
गुरू के मंत्रों का जाप करें..
कृष्ण भगवान की पूजा करें…
कुंभ –
अपने स्थ्वास्थ्य एवं आहार के लिए समय का ध्यान रखें
विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के समय दोस्तों से दूरी बनायें रखें.
व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा
उपाय –
हनुमान चालीसा का पाठ करें..
गाय को गेहूॅ खिलायें…
मीन –
खेल में नाम एवं धन की प्राप्ति..
नये ब्रांच की स्थापना….
भागीदारों का सहयोग….
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता….
मंगल के उपाय –
- ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
- हनुमानजी की उपासना करें..
- मसूर की दाल, गुड दान करें..