HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi | Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल | 24 to 30 June 2019

195views

साप्ताहिक राशिफल- 24– 30 जून, 2019 –

मेष राशि –

  • इस सप्ताह कुछ भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में बजट खराब होगा।
  • आर्थिक रूप से सुरक्षा के लिए लंबी अवधि का प्लान बनायें।
  • उत्तरार्ध में पारिवारिक क्लेश न हो, इसका ध्यान रखें।
  • धीरज और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ेंगे तो समय अनुकूल     रहेगा।
  • व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा।
  • सप्ताहांत में कुछ कार्यो में बाधा या विवाद की आशंका हो सकती है।
  • दूसरों के व्यवहार के कारण मन आहत हो सकता है।

उपाय

  • गेहू को भिगाकर गाय को खिलायें
  • मंगल के मंत्रों का जाप करें….

वृष राशि –

  • नौकरी में वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मियों से तालमेल बना कर रखें।
  • सप्ताह की शुरूआत में व्यर्थ की यात्रा से समय बेकार जाएगा।
  • गुस्से के कारण पारिवारिक सुख बाधित हो सकता है।
  • सप्ताह के अंत में पारिवारिक कलह हो सकता है।
  • कुछ लोगों को शारीरिक कष्ट एवं कार्यो के असफल होने से मानसिक तनाव.     युवावर्ग की एकाग्रता बिगड़ने की आशंका।
  • पुराने सम्बन्धों में मधुरता आयेगी।

उपाय .

  • ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें….
  • पौधे का दान करें…..
  • इलायची खायें एवं खिलायें…..

मिथुन राशि –

  • इस सप्ताह आप-अपनी कार्य शैली में बदलाव लायें अन्यथा कुछ नजदीकी लोग आप से नाराज हो सकते है।
  • प्रेम-प्रसंग के मामलों में दुविधाजनक स्थिति बनी रहेंगी।
  • अत्यधिक व्यस्तता के कारण, परिवार में कुछ समस्यायें आ सकती है।
  • व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा।
  • सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
  • रात्रि जागरण से पेट से संबंधित कष्ट।

उपाय

  • शुक्र के मंत्रों का जाप करें…
  • सफेद वस्तुओं का दान करें…

कर्क राशि –

  • आपके व्यवहार में गुस्सा, रिश्तों के सामंजस्य में बाधा दे सकता है।
  • इस सप्ताह आर्थिक परिपेक्ष्य में किये गये कार्यों में बाधायें समाप्त होकर सफलता मिलने के योग हैं।
  • अध्ययन में एकाग्रता की कमी अथवा प्रयास की छोटी चूक से असफलता संभव।
  • लोगों पर अत्यधिक विश्वास न करें अन्यथा फॅस सकते है।
  • छोटी चोट-मोच अथवा सिर का दर्द परेशान कर सकता है।

उपाय –

  • कृष्णजी की उपासना…
  •  उॅ नमो भगवते वासुदेवाय का पाठ करें…

सिंह राशि –

  • नौकरी के प्रयास में अभी सफलता मिलने में विलंब है।
  • किसी भी प्रकार के विवाद से बचना ही उत्तम है।
  • बनता कार्य बिगड़ सकता है, वार्तालाप में संयम रखें…
  • अपने कार्य एवं रिश्तों में संतुलन बनाना होगा…
  • संतान से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने से सुख में वृद्धि होगी।
  • पिता को स्वास्थ्य संबंधित कष्ट हो सकता है।

उपाय

  • शनि के मंत्रों का जाप करें…
  •  जरूरत मंद गरीबों को दवाईयों का दान करें..

 

कन्या राशि –

  • इस सप्ताह आपको सभी कार्यों में इच्छित सफलता मिलने के योग हैं..
  • प्रयास में निरंतरता तथा समर्पण आपको जरूर सफलता देगी।
  • दैनिक दिनचर्या में नियमितता बनाये रखें।
  • सप्ताह मध्य में किसी सज्जन व्यक्ति से सलाह करना ठीक होगा।
  • कुछ मामले को सुलझाने के लिए आपको गम्भीरता से विचार करना होगा।
  • कारोबार में आपको सप्ताहांत तक आर्थिक लाभ भी हो सकता है।
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से एलर्जी हो सकता है।

उपाय –

  • रूद्राभिषेक करें …
  • दूध…घी…फूल, नारियल का काम या वितरण करें …
  • सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें ...

तुला –

  • यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा …
  • परिवार के सहयोग से कारोबार का विस्तार होगा …
  • संतान या शिक्षा को लेकर भी जो चिंताएँ हैं वो दूर होंगी …
  • सप्ताहांत में अपने रिश्तेदारों के साथ समय बितेगा …
  • इस सप्ताह आहार की अनियमितता पेट संबंधित कष्ट दे सकता है …
  • कार्य और परिवार के लिए समय का संतुलन बनायें …

उपाय

  • ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
  • राहु की शांति कराएं…

वृश्चिक-

  • इस सप्ताह आपके काम में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती  है …
  •  काम में आपके अधीनस्थों के कार्य से आप असंतुष्ट रहेंगे …
  • रोग तथा कार्य की अधिकता इस सप्ताह परेशान कर सकता है …
  • किसी की जमानत लेने..देने या उधार लेने देने से बचें अन्यथा हानि की   संभावना …
  • परिवारिक मामलों में सावधानी ज़रूरी होगी …
  • शारीरिक कष्ट की आशंका …

उपाय

  • नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा …
  • पछियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करने से आपके ग्रह दोष दूर होंगे …

धनु-

  • इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में रिलैक्स की स्थिति रहेगी ..
  • नौकरी में उन्नति या बदलाव का योग है …
  • सरकारी कामों में शिथिलता बनी रहेगी …
  • व्यापार में नए सम्पर्क और पहचान से भी लाभ होगा …
  • लोगों के साथ संबंध मधुर रहेंगे …
  • स्वास्थ्य में कमर के दर्द या एलर्जी बढ़ सकता है …
  • यह सप्ताह आराम एवं रिलेक्स का है …

उपाय

  • नारियल के लड्डू बच्चों में बाटें…
  • आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें…

मकर-

  • यह सप्ताह आपके लिए बीते दिनों की तुलना में बढ़िया रहेगा …
  • इस सप्ताह आप अपने काम में कुछ विशेष करने वाले हैं ..
  • पारिवारिक जीवन में, कुछ छोटे-मोटे विवाद सम्भव है ..
  • आपके प्रेम-प्रसंग व निजी जीवन में शांति रहेगी …
  • आपके पिछले समय के उधार वापस प्राप्त होंगे …
  • यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी अच्छा रहने वाला है …
  •  गाड़ी के मरम्मत की स्थिति सप्ताहांत में बनने से खर्च की स्थिति बनेगी …

उपाय

  • ॐ शम् शनिश्चराये नमः मन्त्र का जाप करें…
  • दवाईयों का दान करें…

कुंभ-

  • सप्ताह के आरम्भ में अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है….
  • लोगों के साथ रिश्तों में थोड़ा कड़वाहट आ सकती है…
  • सप्ताहांत में तनाव कम होकर रिलेक्स फिल करेंगे…
  • विद्यार्थियों को प्रयास एवं एकाग्रता बढ़ाना चाहिए..
  • पार्टनर अथवा दोस्तो से विवाद एवं हानि की आशंका..
  • नियमितता एवं पारदर्शिता रखनी चाहिए…

उपाय

  • गणपति की उपासना करें, धूप, दीप तथा नैवेद्य चढ़ायें…
  • ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

मीन –

  • नौकरी बदलने के लिए यह सप्ताह अच्छा है…
  • जीवनसाथी से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा..
  • विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा, प्रयास में सफलता मिलेगी…
  • सप्ताह के मध्य में घरेलू उत्सव में शामिल होंगे…
  • विचारों में थोड़ी दुविधा और अस्थिरता रहेगी…
  • इस सप्ताह आहार एवं निद्रा में अनियमितता होगी…
  • पैसों की लेनदेन में सावधानी रखें…

उपाय –

  • रसीले फल दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
  •  शिवमंत्र का जाप करें।