उपाय लेख

उधारी प्राप्त करने के लिए करें ये टोटके

185views

उधारी प्राप्त करने हेतु टोटका

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति किसी की मदद हेतु ’’धन’’ उधार दे देता है। आगे वह स्वयं भी इस उम्मीद पर किसी से वायदा कर लेता है कि उसका पैसा अमुक समय पर आ जायेगा जिसे वह चुका देगा, परन्तु जिसको ’’उधार’’ दिया है वह पैसा नहीं लौटाता है तो देने वाले को स्वयं ’’ब्याज’’ भुगतना पड़ता है। इससे विकट समस्याएँ उत्पन्न होने लगती है।

अतः अपने दिए गए उधार को वापस पाने के लिए नीचे लिखित टोटका करें। यह उपाय वैसे तो बहुत सामान्य लगता है किन्तु प्रयोग करने पर चमत्कारिक फल देता है-शुक्ल-पक्ष के मंगलवार को कर्पूर जलाकर काजल बना लें। उस काजल से जिससे आपको अपना पैसा वापस लेना है, उस व्यक्ति का नाम भोजपत्र पर अनार की कलम से लिखकर किसी भारी वस्तु से दबाकर रख दें।
कुछ समय बाद ही सार्थक परिणाम दिखाई देने लगेंगे। आपको अपना रूका हुआ अथवा उधार दिया हुआ पैसा प्राप्त होने लगेगा। जब आप यह उपाय करें तो इसे अपने तक ही सीमित रखें। इसके बारे में किसी से चर्चा तक न करें।