उपाय लेख

करें नमक के ये अचूक टोटके,बदल जाएगी किस्मत…

192views

करें नमक के ये अचूक टोटके,बदल जाएगी किस्मत…

Namak Ke Totke: नमक  का इस्तेमाल हम खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल करते हैं. जरा सा नमक खाने में कम ज्यादा हो जाए तो खाने का टेस्ट बिगड़ जाता है. कहने का मतलब है कि नमक का हमारे खानपान में बहुत महत्व होता है. क्या आप जानते हैं साधारण सा दिखने वाला यह नमक हेल्थ  के साथ ही आपकी किस्मत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. नमक को तंत्र एवं वास्तु शास्त्र में भी विशेष प्रयोग किया जाता हैं।

नमक खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए भी करते हैं.  हमारे तंत्र शास्त्र में नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना गया है.  नमक से कई ऐसे वास्तु उपाय किए जाते हैं,जिसे करते ही आपकी सारी परेशानियां खत्म हो जाती है. तो आइए इस रिपोर्ट में आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी समस्या को समाधान कर सकते हैं।

नमक का इस्तेमाल कई मंत्र और तंत्र के टोने टोटको में भी किया जाता हैं. तंत्र शास्त्र में कहा गया है कि नमक नकारात्मक उर्जा को नष्ट कर सकारात्मक उर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता हैं. कुछ लोग तो वशीकरण के लिए भी नमक का बहुत उपयोग करते हैं. तंत्र शास्त्र के अनुसार अगर नमक को सही तंत्र मंत्र के साथ प्रयोग किया जाए तो ये आपको रातों रात अमीर भी बना सकता हैं।

पोंछा लगाते समय मिलाएं नमक, दूर होगी धन की कमी
आप जब भी आप घर में पोंछा लगाएं तो उसमे कुछ नमक मिला दे. ऐसा कम से कम हफ्ते में दो बार करें. ऐसा कहते हैं कि घर में नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं. ये नमक पूरे घर को पॉजिटिव उर्जा से भर देता हैं. तो घर की तरक्की के लिए नमक से पोछा लगाएं।