Other Articles

secret of mole : शरीर के ये तिल बताते हैं आपके कई राज,जानिए…

279views

secret of mole : शरीर के ये तिल बताते हैं आपके कई राज,जानिए…

Mole on Eyes: शरीर पर तिल होना आम बात है, लेकिन समुद्र शास्त्र में तिल का अर्थ बताया गया है. शरीर के हर अंग पर तिल का अपना मतलब होता है. कुछ जगह तिल होना शुभ होता है तो कुछ जगह तिल अच्छा नहीं माना जाता है. यही नहीं समुद्र शास्त्र के अनुसार, तिल से लोगों के स्वभाव का भी पता लगाया जा सकता है ।

शरीर पर तिल होना आम बात है, लेकिन समुद्र शास्त्र में तिल का अर्थ बताया गया है. शरीर के हर अंग पर तिल का अपना मतलब होता है. कुछ जगह तिल होना शुभ होता है तो कुछ जगह तिल अच्छा नहीं माना जाता है. यही नहीं समुद्र शास्त्र के अनुसार, तिल से लोगों के स्वभाव का भी पता लगाया जा सकता है.कहा जाता है कि जिनकी आंखों की पलकों पर तिल होता है वे बहुत किस्मत वाले होते हैं. यहां पर तिल भाग्योदय का काम करता है।

आंख की पुतली पर तिल
जिन लोगों की आंख की पुतली पर तिल होता है वो भावुक होते हैं. वहीं, जिनकी आंख की दायीं पुतली पर तिल होता है उनके विचार उच्च कोटि के होते हैं. वहीं, जिनकी बायीं पुतली पर तिल होता है, माना जाता है कि वे कुत्सित विचारों के होते हैं।

भौहों पर तिल के क्या मायने हैं
जिन लोगों की बायीं भौंह पर तिल होता है उनका दांपत्य जीवन सुखमय नहीं रहता है, जबकि दायीं भौंह पर तिल वालों का दांपत्य जीवन काफी सुखी रहता है. वहीं दोनों भौंह पर तिल वाले लोग अक्सर यात्रा करते रहते हैं।

आंख पर तिल का मतलब क्या है
दायीं आंख पर तिल का मतलब है कि आपका स्त्री से मेल अच्छा रहेगा, जबकि बायीं आंख पर तिल स्त्री से अनबन का संकेत देता है. इसी तरह जिनकी आंख के अंदर तिल होता है, उनके लिए यह शुभ होता है. इस तरह का तिल का मतलब है कि व्यक्ति काफी धनी होगा।

वहीं, जिन लोगों की दायीं आंख के नीचे और नाक के पास तिल होता है उनका व्यक्तित्व रहस्यमयी माना जाता है. उन्हें समझ पाना मुश्किल होता है. ऐसे लोग बहुत कम मिलते जुलते हैं. उनका अपना एक विशेष लक्ष्य होता है और वह इसे किसी को पता भी नहीं लगने देते हैं. ऐसे लोगों के घरवालों और सगे-संबंधियों को भी उसकी योजनाओं का पता नहीं रहता है।

पलक पर तिल होने का मतलब
जिन लोगों की पलक के बायीं ओर तिल होता है वे बुद्धिमान होते हैं. जबकि जिनकी पलक के दायीं ओर तिल होता है वो संवेदनशील होते हैं, लेकिन उनकी दोस्ती लंबे समय तक नहीं टिक पाती है. जिनके पलक के बीच में तिल होता है वे आलसी होते हैं. इसी तरह जिनकी पलक के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है वो घमंडी और कठोर हृदय के होते हैं ।

पलक की दाहिनीं ओर तिल – जिस व्यक्ति के पलक की दाहिनीं ओर तिल होता है वह बहुत संवेदनशील होते हैं। कहा जाता है कि ऐसे लोग प्रतिभा के धनी होते हैं। इन्हें किसी भी कार्य को करने में हिचक नहीं महसूस होती है। इनके मित्र बहुत जल्दी बन जाते हैं लेकिन किसी भी व्यक्ति से इनकी दोस्ती लम्बे समय तक नहीं टिक पाती है।

पलक के बाएं ओर तिल – ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के पलक के बाएं ओर तिल होता है वह बुद्धिमान होते हैं। ऐसे लोगों को हर परिस्थिति में निर्णय लेना आता है। यह लोग अपने मित्रों, संबंधियों और शत्रुओं तक को कठिन परिस्थिति से निकालने का भाव रखते हैं। यह सभ्य होते हैं। इन्हें दुनियादारी से मतलब नहीं होता है। यह लोग अपने में मग्न रहते हैं।

पलक के बीच में तिल – समुद्र शास्त्र यह मानता है कि पलक के बीच में तिल व्यक्ति को आलसी बनाता है। ऐसा व्यक्ति जीवन में बहुत कुछ हासिल करने के लायक होने के बावजूद भी आलस की वजह से पीछे रह जाता है। इन लोगों के कई दोस्त होते हैं। परिवार के प्रति यह लोग बहुत भावुक होते हैं। ऐसे लोगों का स्वभाव बहुत खुशमिजाज होता है।

पलक के ऊपरी हिस्से पर तिल – जिन लोगों के पलक के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है वह घमंडी होते हैं। ऐसे लोगों को सिर्फ अपनी कामयाबी से मतलब होता है। इनका हृदय कठोर होता है। यह जीवन में एक-दो बार ही भावुक महसूस करते हैं। इनकी कोशिश होती है कि यह किसी से ज्यादा बात न करें और न ही मित्र बनाएं।

जरा इसे भी पढ़े

वास्तु दोष दूर करने के लिए करें, कपूर की ये शानदार उपाय…

Pukhraj Gemstone : एक अच्छे पुखराज रत्न के गुण…