Other Articles

बच्‍चे को बुरी नजर से बचने के लिया लगाए काला टिका ?

270views

बच्‍चे को बुरी नजर से बचने के लिया लगाए काला टिका

अकसर लोगों को देखा जाता है कि वे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग गले में काला धागा बांधते हैं, तो कुछ पैर में धागा बांधते हैं. वहीं कुछ लोग बच्चों के माथे पर या गाल पर काला टीका लगाते हैं, ताकि बच्चों को बुरी नजर से बचाया जा सके. ऐसा माना जाता है कि बच्चों को किसी की भी नजर जल्दी ही लग जाती है. ऐसे में अर्थर्ववेद में कुछ उपायों के  बारे में बताया गया है, जिन्हें लोग अपनाते हैं.

ALSO READ  मृत्यु, बीमारी आदि के भय का चमत्कारिक समाधान

बच्चों का काला टीका लगाने के कुछ वैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं। कहा जाता है कि काली वस्तु हर प्रकार का विकिरण अवशोषित करने की क्षमता रखती है। काला टीका लगाने की वजह से बच्चों के शरीर पर पड़ने वाले विकिरण के प्रभाव की संभावना खत्म हो जाती है। यही वजह है कि बच्चों को काला टीका लगाया जाता है। वहीं काला रंग बच्चे को देखने वाली की एकाग्रता को भी भंग कर देता है।

बच्चे कहाँ लगाए

यदि  आपके बच्चे की उम्र 10  बर्ष से काम हैं तो आप उन्हें य टिका तीन जगहो पर लगा सकते हैं।  पहला माथे पर , दूसरा हाथ की हथेलियो पर और तीशरा पैर के तलवों पर।  छोटे नवजान बच्चे जल्दी नजरा  जाते है। एसे में हमारी सलाह यही होगी की आप इन्हे तीनो जगहों पर काला टिका लगा दे।

ALSO READ  श्रीअमलेश्वर वीर-स्तवः

छोटे बच्चों का बुरी नजर से बचने के और भी कई उपाय बताए जाते हैं। जानकारों का कहना है कि छोटे बच्चे देखने में बहुत सुंदर होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नजर लग जाती है और नजर लगने की वजह से अचानक बुखार आ जाता है, जिसकी वजह से बच्चा खाना-पीना बंद कर देता है। ज्योतिषियों का कहना है कि बच्चों को नजर लगने से बचाने के लिए काले टीका और काले धागे के अलावा और भी कई उपाय अपनाए जाते हैं।

 

जैसे कि अगर छोटे बच्चे को नजर लग जाती है तो बच्चे का बचा हुआ खाना किसी कुत्ते को खिला दें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से बच्चे को नजर नहीं लगेगी।

ALSO READ  श्रीअन्नपूर्णास्तोत्रम्