Other Articlesउपाय लेख

फसा या रुका हुआ पैसे बारिश की तरह बरसेगा , अपनाएं ये उपाय

160views

फसा या रुका हुआ पैसे बारिश की तरह बरसेगा , अपनाएं ये उपाय

हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने व किसी तरह की बड़ी आवश्यकता पर किसी ना किसी से कर्ज लेते ही हैं, पर कई बार ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि किसी को दिया गया पैसा वापस नहीं आ पाता है। कई बार बुरी परिस्थिति के कारण लोग पैसा लौटा नहीं पाते हैं। अगर आपका भी पैसा कहीं फंसा हुआ है और मिल नहीं पा रहा है तो जरूर अपनये ये उपाय

डूबा हुआ पैसा वापस पाने के उपाय
कई बार ऐसी परिस्थिति भी बनती है कि जिस शख्स से आपको पैसा लेना है आपको उसका पता नहीं मालूम होता. अगर आपके साथ ऐसी स्थिति है तो शनिवार को दक्षिण की ओर मुंह करके हनुमान जी के चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तेल के अंदर 2 लौंग, राई और थोड़ा सा कपूर डालकर बजरंग बाण को 3 बार पढ़ें. बजरंग बली से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपको धन वापस लौटा दें. इस प्रयोग को लगातार 21 शनिवार तक करना चाहिए. ये विधि संपन्न हो जाने के बाद लड्डू और बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाएं.

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”

फंसा हुआ धन निकालने के उपाय
अगर आपको किसी शख्स से अपना धन वापस लेना है, लेकिन वह आपको लगातार टाल रहा है तो डूबा हुआ धन वसूलने के टोटके को करें. इस उपाय को करने के लिए आपको कपूर का काजल बनाना होगा. शुक्रवार के दिन कपूर जला दें और उसके ऊपर कोई बर्तन उल्टा करके रख दें. उस बर्तन पर काजल इकट्ठा हो जाएगा. अब आप इस काजल से किसी भोजपत्र पर जिससे पैसा लेना है उसका नाम लिख दें, ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय है. आपको इससे जल्दी ही सफलता मिल जाएगी.

ALSO READ  “पुत्र-वियोग की पीड़ा के बाद भी अटूट ऊर्जा—पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बने समाज के संबल और प्रतीक”

लक्ष्मी पाने के सरल उपाय
सुबह जल्दी नहाने के बाद एक तांबे के लोटे में पानी लेकर उसमें 11 लाल मिर्च के बीज डाल दें. अब इस पानी को सूर्य देव को अर्पित करें और धन प्राप्ति के लिए निवेदन करें. जो व्यक्ति आपका पैसा लौटने के लिए आनाकानी कर रहा है. उसके लिए धन प्राप्ति के अचूक उपाय इस तरह करें. इसके लिए किसी पूजा के सामान की दुकान से दो राजा कौड़ी ले आएं और उन्हें उस आदमी के घर के सामने पटक दें. ये उपाय उसका मन बदल देगा और वह जल्द ही आपका पैसा आपको लौटा देगा. ध्यान रहे कि ये उपाय करते समय किसी को पता नही चलना चाहिए.

कुंडली में कहीं यह दोष तो नहीं
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, धन का फंसना कभी-कभी पितृ दोष के कारण भी हो सकता है और हिंदू धर्म में पितृ दोष को बड़ा दोष माना गया है। अगर कुंडली में पितृ दोष है तो कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे बने-बनाए कार्य बिगड़ जाते हैं या फिर हर बार धन की हानि का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपको पितृ दोष को दूर करने के उपाय करने चाहिए, ऐसा करने से अटके हुए धन की प्राप्ति होगी।

ALSO READ  “श्री महाधन धाम अमलेश्वर : पुण्य का जबरदस्त अवसर, आस्था और अनुष्ठान का अखंड धाम”

इनमें से करें एक यंत्र की स्थापना
अटके हुए धन की प्राप्ति के लिए आप पूर्व विधि से श्री यंत्र की स्थापना कर सकते हैं या महालक्ष्मी यंत्र, व्यापार वृद्धि यंत्र, श्री धन वर्षा यंत्र या कुबेर यंत्र की पूजा विधि और नियमानुसार स्थापना कर सकते हैं और इनसे आराधना कर सकते हैं। ऐसा करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धन से संबंधित सभी समस्याओं का अंत होता है।