Daily HoroscopeHoroscopeVIDEO

15/10/2019 का पंचांग एवं राशिफल(सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना)

246views
  • दिनांक 15. 10.2019 का पंचाग
  • शुभ संवत 2076 शक 1941 …
  •  सूर्य दक्षिणायन का …कार्तिक मास कृष्ण पक्ष…. द्वितीया… रात्रि को 04 बजकर 40 मिनट तक … मंगलवार…. अश्विनी नक्षत्र.. दोपहर को 12 बजकर 49 मिनट तक … आज चन्द्रमा … मेष राशि में… आज का राहुकाल दोपहर को 02 बजकर 44 मिनट से  04 बजकर 11 मिनट तक होगा …

सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना –

हिन्दू धर्म के सबसे जाग्रत और सर्वशक्तिशाली देवताओं में एकमत्र हनुमानजी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी व्यक्ति उनसे जुड़ा समझों उसका संकट कटा। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। हनुमानजी इस कलियुग में सबसे ज्यादा जाग्रत और साक्षात हैं। कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं। हनुमानजी की भक्ति और हनुमान चालीसा पढ़ने से व्यक्ति खुद को कई तरह की बाधाओं से बचा सकता है। आज मंगल का पूर्व दिशा में उदय हो रहा है साथ ही आज कार्तिक मास का प्रथम मंगलवार है। आज के दिन आप अपने जीवन के कुछ कष्ट के सामान्य उपाय करें तो जरूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आईये जानते हैं कि क्या परेशानी के लिए मंगल के क्या उपाय आपके लिए शुभ होगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

यदि आपके बच्चे अंधेरे, भूत-प्रेत से डरते हैं या किसी भी प्रकार का भय है तो आप हं हनुमंते नमः का रात को सोने से पूर्व हाथ-पैर और कान-नाक धोकर पूर्वाभिमुख होकर 108 बार जप करके सो जाएं। कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आपमें निर्भीकता का संचार होने लगेगा।

साढ़े साती, अढ़ाय्या या राहु की महादशा चल रहा है तो प्रति मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और शराब व मांस के सेवन से दूर रहें। इसके अलावा शनिवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा पाठ करने से शनि भगवान आपको लाभ देने लगेंगे। शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को आटे के दीपक लगाएं।

यदि आप गठिया, वात, सिरदर्द, कंठ रोग, जोड़ों का दर्द आदि तरह के दर्द से परेशान हैं, तो जल का एक पात्र सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक मुहूर्त देखकर पाठ करें। प्रतिदिन उस जल को पीकर दूसरे दिन दूसरा जल रखें। हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।

यदि आपका कोई केस कोर्ट में चल रहा है तो भी आप जीत जाएंगे। प्रति मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर गुड़ और चना अर्पित करें और घर में सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने के पहले और बाद में आधे घंटे तक किसी से बात न करें। जब 21 दिन पूरे हो जाएं तो हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमान जी की कृपा हुई तो आप निश्चिजत ही कोर्ट से बरी हो जाएंगे।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष –

विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा…

आपके कोटेषन का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें…

पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवष्यकता हो सकती है….

उपाय

1.माँ महामाया के दर्शन करें…

2.चावल, दूध, दही का दान करें…

 

वृषभ –

आज सुबह से ही सुस्ती और थकान होगी….

नाकारात्मक विचारों से बचें…उचित प्रयास करें…

आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे….

उपाय

1.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

2.उड़द या तिल दान करें,

 

मिथुन –

किसी कागजात पर हस्ताक्षर से पूर्व सावधानी बरतें…

कानूनी विवाद से बचें…

बहुत भरोस पर कार्य ना करें….

उपाय

1.पीली वस्तुओं का दान करें…

2.गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

 

कर्क –

आर्थिक स्थिति सुधरने के योग….

पारिवारिक जीवन में शांति रहेगी…

पक्षपात ना करें…

उपाय

1.हनुमानजी की उपासना करें..

2.मसूर की दाल, गुड दान करें..

 

सिंह –

व्यवसाय के नये स्त्रोंत खुलेंगे…

भागीदारों का अच्छा सहयोग….

नवीन क्षेत्र या नये अवसर की प्राप्ति…

उपाय

1.दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

2.एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।

कन्या –

आज आपको नए कामों में लाभ….

संपत्ति संबंधी विवाद की समाप्ति….

अध्ययन संबंधी यात्रा…..

पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद से तनाव…

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

उपाय करें तो लाभ होगा-

  1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

 

तुला –

आज आपके किसी राजनैतिक सर्पोट से लाभ…

पारिवारिक शुभकाम में सहभागिता….

पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन….

उपाय

2.मूली का दान करें..

3.सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

 

वृश्चिक –

संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त….

उत्सव में सम्मिलित होंगे….

आलस्य के कारण कार्य में विलंब…

इमोशनल होंगे….

उपाय करें –

1.उॅ नमः शिवाय का जाप करें…

2.दूध, चावल का दान करें…

 

धनु-

बौद्धिक चातुर्य से विवाद का निपटारा…

अध्ययन संबंधी की तैयारी करेंगे…

विरोध तथा हानि की संभावना…

उपाय –

  1. भगवान आशुतोष का रूद्धा भिषेक करें,
  2. उड़दया तिल दान करें,

 

मकर-

बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता….

आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि…..

किसी भागीदार से व्यवहारिक द्धंद से कष्ट संभव….

उपाय –

1.गणेष की आराधना करें …

2.इलायची खायें एवं खिलायें…

 

 

कुंभ-

पैतृक रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी….

उत्साह एवं सुख में वृद्धि…

काम में अचानक व्यवधान…

उपाय –

1.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…

2.रूद्राभिषेक करें…

 

मीन-

मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात…

पूरा दिन पूजा में बितेगा…

मानसिक शांति देगा…

उपाय –

  1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप करें.
  2. माता दुर्गा को वायलेट रंग का वस्त्र चढ़ायें….