Daily HoroscopeHoroscope

3 फरवरी 2020 करियर राशिफल: पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों का उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा,प्रतिष्ठा बढ़ेगी

201views

Career Horoscope 03 Feb 2020: राशिफल की मदद से आप जान सकते हैं कि आज का दिन आपके करियर, बिजनेस या ​शिक्षा के क्षेत्र में कैसा रहेगा। करियर, बिजनेस और शिक्षा से जुड़े इस विशेष राशिफल में दिए गए सुझावों की मदद से आप अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं। आइए जानते हैं 03 फरवरी 2020 का करियर राशिफल।

मेष: वाणी प्रभावी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर सकते हैं। यदि नौकरी के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो शुभ सूचना मिल सकती है।

वृष: पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों का उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा। उनको अपने कार्य का लाभ भी मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। विद्यार्थी आलस्य को त्याग कर अध्ययन करें, निश्चय ही अनुकूलता मिलेगी।

ALSO READ  2026 में वृश्चिक राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

मिथुन: महिला विद्यार्थियों के लिए विशेष अनुकूल स्थिति बनी है। कला और साहित्य क्षेत्र से संबंध रखने वाले लोगों को लंबी यात्रा की सूचना प्राप्त हो सकती है। भगवान शिव और मां दुर्गा का दर्शन करें।

कर्क: उत्साह से कार्य करने का समय है। रिवार्ड और अवार्ड प्राप्त करेंगे। अभिनय कला के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

सिंह: आर्किटेक्चर के विद्यार्थी विशेष लाभ के अवसर प्राप्त करेंगे। इस क्षेत्र में व्यावसायियों को खर्च के बाद लाभ की स्थिति बनी है। पक्षियों को चावल खिलाएं।

कन्या: वैदिक अध्ययन, फाइनेंस और बैंकिंग के विद्यार्थी उत्तम अवसर प्राप्त करेंगे। महिला वर्ग का सहयोग रहेगा। व्यावसायियों को प्रॉपर्टी के अच्छे सौदे अचानक मिल सकते हैं, किंतु उधार का कार्य ना करें। भगवान गणपति की पूजा करें ।

ALSO READ  2026 में धनु राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

तुला: वाणी से लाभ होगा। सलाहकार, परामर्शदाता, शिक्षक तथा वाणी से कार्य करने वाले लोगों को लाभ होगा। इंजीनियरिंग के छात्रों को आगे बढ़ने की दिशा मिलेगी। सोच-समझ कर बोलें। हनुमान जी की आराधना करें।

वृश्चिक: अति उत्साह और वाचलता पर नियंत्रण रखें। प्रॉपर्टी का व्यवसाय करने वाले दो दिन शांत रहें। व्यवसाय में बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े लोगों को लाभ होगा।

धनु: कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मल्टीमीडिया और डिजाइनिंग के विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है। बैंकिंग और लेखन में करियर वाले लोग धैर्य रखें।

मकर: इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए उत्तम दिन है। कला और साहित्य के व्यवसाय में विशेष सावधानी रख कार्य करें। पक्षियों को बाजरा और भुना चना खिलाएं।

ALSO READ  2026 में सिंह राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

कुंभ: खदानों से जुड़े कार्य में लाभ के अवसर बने हैं। भाग्य से धन प्राप्ति होगी। विद्यार्थी धैर्य पूर्वक अध्ययन करें। गेहूं और उड़द का दान करें। पक्षियों को दाना डालें।

मीन: कला और साहित्य से संबंधी लोग प्रसन्न रहेंगे। फाइनेंस और बैंकिंग से जुड़े लोग कार्यों में हलचल अवश्य देखेंगे, किंतु कुछ भी निर्णय लेने में सावधानी रखें। पक्षियों को अनाज डालें। मां दुर्गा के दर्शन करें।