उपाय लेख

रविवार को करें ये 6 उपाय, बदल देंगे आपकी भाग्य, सूर्य भगवान देंगे वरदान

203views

हर आदमी की ये इच्छा होती हैं कि उसका नाम समाज के धनवान व कामयाब लोगों की लिस्ट में हो, उसका ख़ुद का घर हो, अच्छा बड़ा व्यापार, अच्छी नौकरी हो, गाड़ी हो और उसके पास बहुत सारा रूपया पैसा भी हो, इन सब को पाने के लिए आदमी दिन रात जी तोड़ मेहनत भी करता है, लेकिन चाह कर भी वो उस मुक़ाम तक नहीं पहुँच पाता जिसके ख्वाब उसने संजोए रखे हैं । अगर आप भी अपनी सभी भौतिक इच्छायें पूरी कर सकते हैं । ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय हैं जिनका प्रयोग करने से अपने सपनों को इंसान किसी हद तक पाने में क़ामयाब हो जाता है । जो कोई भी इन उपायों को रविवार के दिन प्रयोग करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकते हैं ।

रविवार के उपाय

1- रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल का जलाने से धन वैभव के साथ सुख संपत्ति का आगमन घर में होने लगता हैं ।

2- रविवार के दिन सुबह और शाम को गाय के घी का दीपक घर में जलाने से अचानक ही लक्ष्मी जी किसी न किसी रूप में प्रवेश करने लगती हैं ।

3- शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन किसी प्राचीन शिव मंदिर में सुबह के समय गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से घर के सदस्यों की धन संबंधित परेशानी दूर होने लगती हैं । ।

4- रविवार के दिन के बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामनां लिख कर किसी पवित्र नदी के बहते हुये पानी में प्रवाहित करने से जल्दी ही मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं ।

5- रविवार के दिन के दिन तीन नई झाड़ू ख़रीदकर घर लायें, अगले दिन स्नान करने के बाद किसी भी देवी जी के मंदिर में झाड़ू को रख दें, ध्यान रखे कि इस दौरान आपको कोई भी देखे या टोके नहीं ।

6- रविवार को सोने से पहले एक गिलास में गाय का दूध भरें और इस गिलास को अपने सिरहाने रखकर सो जाएं । गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए । सुबह स्नान कर पूजा करने के बाद शुद्ध होकर इस दूध को पीलें लें, ऐसा करने से रूके हुए सभी काम भी बनने लगेंगे ।

धन प्राप्ति के लिए यह एक ज्योतिष्य उपाय है, जिसे केवल सिर्फ रविवार के दिन ही आज़मा सकते हैं, इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता आपके पीछे पीछे दौड़ेगी |