astrologer

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में 15,16,17 अगस्त को होगा तीन दिवसीय विशेष पूजा…

70views

नारायण बली, नागबली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की होगी विशेष पूजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अमलेश्वर स्थित श्री महाकाल धाम में तीन दिनों तक विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। 15 , 16 और 17 अगस्त को श्री महाकाल धाम मंदिर परिसर में नारायण बली, नाग बली, कुंभ विवाह, अर्क विवाह और कालसर्प की विशेष पूजा अर्चना होगी। श्री महाकाल धाम अमलेश्वर के सर्वराकार पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि इन तीन दिनों के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग श्री महाकालधाम पहुंचेंगे। इन तीन दिनों के दौरान श्री महाकालधाम में स्वयंभू पवित्र शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा।

श्री महाकाल धाम मे अपनी  मांगलिक दोष पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी बताते हैं कि जब कन्या के जन्म कुंडली में मंगल दोष के अनुसार ग्रहण योग, विधवा योग होता है। इसके निवारण के लिए श्री महाकालधाम में कुंभ विवाह संस्कार कराया जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में होता है वह मांगलिक कहलाता है। जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली के 1, 4, 7, 8, 12 वें स्थान या भाव में मंगल स्थित हो तो वह व्यक्ति मांगलिक होता है। इसी तरह ये दोष किसी लड़के की कुंडली में बनता है तो लड़के का अर्क विवाह करने से इस दोष की शुद्धि होती है।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

श्री महाकाल धाम मे अपनी पितृदोष  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

पुरुषों के विवाह में आ रहे विलम्ब या अन्य दोषो को दूर करने के लिए किसी कन्या से विवाह से पूर्व उस पुरुष का सूर्य पुत्री जो की अर्क वृक्ष के रूप में विद्यमान है से विवाह कर विवाह में आ रहे समस्त प्रकार के दोषों से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। इसी विवाह पद्धति को अर्क विवाह कहा जाता है। पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ने बताया कि श्री महाकालधाम में नारायण बली, नाग बली के साथ कालसर्प दोष का निवारण और पूजा किया जाएगा।

ALSO READ  Aaj Ka Rashifal 21 April 2023: आज इन राशियों को व्यावसायिक मामलों में मिलेगी सफलता

15,16 ,17 अगस्त को कालसर्प पूजा के लिए उपर BOOK NOW क्लिक करें 

किसी भी  नदी के तट पर किसी भि देवता के मंदिर में यह पूजा किए जा सकते है | विगत 20 वर्षों से अमलेश्वर स्थित  श्री महाकाल धाम में  इन जेसे कर्मकंडी पूजाएँ  किए जाते है | इस महीने 15.16.17 august 2024 को  नारायण बलि, नागबली ,कालसर्प दोष ,पितृदोष ,अर्क & कुम्भ विवाह ,शनि शांति , इन जेसे कर्म कंडी पूजाएं भी  होगी | अगर आप भी इस पूजा में शामिल  होना चाहते है तो  हमारे वेबसाइट www.shrimahakaldham.com  में online बुकिंग कर सकते है या  whatshop नंबर 9893363928  में  अपने पैकेज बुक कर सकते है |