उपाय लेख

आमदनी बढ़ाने के अपनाए ये शानदार उपाय

360views

आमदनी बढ़ाने वाला तेजस्वी टोटका

मेहनत के बाद भी ’’आमदनी’’ न हो तथा किसी भी कारण से व्यापार घाटे में चल रहा हो, कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा हो तो एक अत्यन्त उपयोगी व सिद्धिदायक प्रयोग यहाॅ बताने जा रहा हूॅ

इस प्रयोग को ’’ग्रहण’’ के दिन-ग्रहण काल से अथवा किसी शनिवार से प्रारम्भ करना चाहिए। शनिवार को सायंकाल दुकान से घर आते समय एक मुट्ठी उरद, एक मुट्ठी काले तिल लेकर दुकान पर सात बार उसार लें। उसारते समय ऊॅ हनुमते नमः’’ का जाप करें।

सातवीं बार करके समस्त उड़द व तिलों आटा पीस ले, उसमे गुड़ मिलाकर 108 गोलियाॅ बनावें। आठवें शनिवार को ये सभी गोलियाॅ बहती दरिया में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी ’’आमदनी’’ बढ़ जायेगी, आजमाकर देखे।