healthउपाय लेख

दाद-खाज,फोडे़-फुन्सी निवारक के लिए अपनाए टोटके…

300views

 ’’प्रदर रोग’’ निवारक टोटका

म्हिलाओं के लिए ’’प्रदर रोग’’ एक भयानक रोग है। इस बिमारी से ग्रसित महिला को सन्तान उत्पत्ति में बाधा आती है। अगर ऐसी समस्या है तो – ’’उत्तरा-फाल्गुनी नक्षत्र ’’ में अपने घर से उत्तर दिशा की ओर से ’’ब्याघ्र बूटी की जड’’ को उखाड़कर ले आवे। उस बूटी में सफेद सूत के डोरे से पाॅच गांठ लगाकर पीडित महिला के कमर में बाॅध दे जो प्रदर रोग से मुक्ति मिल जायेगी।

दाद-खाज, फोडे़-फुन्सी निवारक टोटका

शनिवार के दिन ’’ वाकुची’’ के बीजों को काले धागे में पिरोकर माला तैयार करें और रोगी के गले में धारण करा दे ंतो समस्त त्वचा रोग व फोडे़-फुन्सियाॅ से मुक्ति मिल जायेगी।

सडे़-गले घावों को मिटाने वाला टोटका

’’रवि-पुष्य नक्षत्र’’ मे ’’ विठकदिर की जड़’’ पाॅच अंगुल के परिणाम में ले आवें और सफेद कच्चे धागे को डोरे से ग्यारह गांठ लगाकर रोगी के गले में पहना तो सड़ा-गला घाव भी भर जाता है और रोगी स्वस्थ हो जाता है।