उपाय लेख

 सोई हुई किस्मत जगाने के लिए करें ये लाल किताब के टोटके

447views

 सोई हुई किस्मत जगाने के लिए करें ये लाल किताब के टोटके

Lal kitab Ke Upye: सोई हुई किस्मत को जगाने के लिए लाल किताब में कुछ टोटके दिये गए है, यदि आपने ये टोटके कर लिए तो आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी। जिंदगी में हर इंसान मेहनत करता है. कोई रात-दिन मेहनत के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाता,तो किसी की थोड़ी सी मेहनत भी खूब रंग दिखाती है.अगर आप उन व्यक्तियों में शामिल हैंकिसी व्यक्ति के तरक्की करने के पीछे उसका अच्छा भाग्य और उसकी मेहनत होती है। लेकिन अगर किसी का भग्य उसका साथ ना दे तो वह व्यक्ति कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं पाता।

इसके कारण वह बहुत परेशान हो जाता है और वह ज्योतिष के उपाय ढ़ूढता है। लेकिन इन सभी परेशानियों का हर ज्योतिष के साथ साथ लाल किताब के अनुसार भी किए जा सकते हैं।लाल किताब में भी आपकी सभी परेशानियों का हल है। कुछ सरल व छोटे-छोटे उपाय करने से आपकी सोई हुई किस्मत फिर से जाग सकती है। तो आइए जानते हैं वे चमत्कारी उपाय।

घर में फिश एक्वेरियम रखें. इसमें दो गोल्डन फिश के साथ पांच मछली काले रंग की रखें.यह आपका दुर्भाग्य अपने ऊपर ले लेती हैं.गाय को रोजाना हर चारा खिलाएं. यदि हरा चारा नहीं मिलता तो आप गाय को दो रोटी और गुड़ रोज खिलाएं.ऐसा करने से आपका दुर्भाग्य दूर होगा.शनिवार के दिन पर कांसे की कटोरी में सरसों के तेल के अंदर सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई को देखें. इसके बाद इस सामान को शनिदेव के मंदिर में कटोरी के साथ किसी को दान कर दें।

अपने घर के बाहर या बालकनी में रोजाना चिड़ियों के लिए दाना और पानी रखें.

  • परिवार में किसी-न-किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य आए दिन खराब रहता है, तो पानी वाला नारियल अपने ऊपर 21 बार वार कर मंदिर में रख दें.ऐसा करने से सारी बीमारियां दूर हो जाएगी।
  • लाल किताब के अनुसार अपने पास हमेशा शनियंत्र रखें. आप इसे चाहे गले में पहनें या अपने पर्स में रखें. शनि यंत्र आपके ऊपर आने वाली
  • हर बला को टालेगा और सफलता की हर राह भी खोलेगा।
  • अगर आप आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं,तो हनुमान चालीसा नियमित रूप से पढ़ें.
  • जीवन से संकट खत्म नहीं हो रहें है, तो हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें.इससे समस्याओं से जल्द छुटकारा प्राप्त होगा.
  • अगर शादी विवाह की बात नहीं बन पा रही, तो घर से निकलने से पहले तांबे के बर्तन में पानी और शक्कर मिलाकर रख दें और घर से निकलते वक्त इसे पीकर जाए.
  • घर में उगते सूर्य या दौड़ते सफेद घोड़े की तस्वीर लगाएं। याद रखें ये भागते घोड़े बाहर से अंदर की होने चाहिए.अंदर से बाहर होंगे तो किस्मत भाग जाएगी.
  • घर में बंद घड़ी या टूटा शीशा है, तो उसे हटा दें.अगर आप बंद घड़ी रखते हैं, तो आपकी किस्मत भी घड़ी कि तरह बंद हो जाती है. ऐसी चीजें घर में रखने से दुर्भाग्य आता है.