186
किसी को भी अपने वश में करने हेतु अनुभूत टोटका
1. ’’हस्त नक्षत्र’’ में पलास वृक्ष का एक पत्ता ले आवें। उस पत्ते पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन व कुशा की कलम से लिखकर, पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर दाहिनी भुजा पर धारण कर ले, तो वह व्यक्ति आपके वश में हो जायेगा।
2. ’’स्वाती नक्षत्र’’ में बिल्वपत्र लाकर पीली गाय के दूध में पीसें। फिर उसका जिसके नाम से ’’तिलक ’’ लगायेंगे, वह आपके वश में हो जायेगा।
3. ’’घनिष्ठा नक्षत्र’’ में ’’सफेद मदार’’ का फूल लाकर सफेद कपड़े या डोरे में लपेट कर, जिसका नाम लेकर बाजू पर धारण करेंगे वह आपके वश में हो जायेगा।