474
उपरोक्त आठों योगों मे से किसी भी योग से व्यक्ति ग्रसित हो तो ’’कैंसर’’ से बचाव हेतु पूर्व ही निम्न टोटकों का इस्तेमाल कर जीवन सुरक्षित कर ले –
1. तांबे के लोटे में सदैव पानी पिया करें।
2. प्रातः काल स्नान से पवित्र होकर, भगवान शिव की तस्वीर के पास एक सुगन्धित अगरबत्ती जलाकर ’’ऊॅ हौं जूं सः’’ मंत्र का जप रोज किया करें।
3. ’’महामृत्युज्जय मंत्र’’ का सवा लाख मंत्रो द्वारा ’’अनुष्ठान’’ योग्य पंडित से सम्पन्न करावें।
4. ’’सिद्ध महामृत्युज्जय संयुक्त सिद्ध महाकाल यंत्र’’ गले में धारण करें।
5. मंस-मदिरा का सेवन भूल से भी न करें।
6. शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ जल 41 दिन लगातार प्रातः काल स्नान से पवित्र होकर एक चम्मच पी लें, फिर चाय-नाश्ता ग्रहण करें।