745
’’ मिर्गी रोग’’ से मुक्त होने के टोटके
’’मिर्गी’’ एक भयानक रोग होता है। यदि कोई व्यक्ति इस दुखदायी रोग से पीड़ित हो तो –
1. शनिवार के दिन ’’ घोड़ वच बूटी’’ ले आवें और उसके 11 टुकड़े बनाकर, काले डोरे से गांठ लगाकर माला बनावें और वह माला रोगी को पहनावें तो मिरगी रोग से छुटकारा मिल जाती है।
2. तजा ’’ब्रम्हाबूटी की जड़’’ को शनिवार को आमंत्रित कर रविवार को ले आवें और काले सूत का गांठ लगाकर रोगी के गले में पहना दे ंतो असाध्य मिरगी रोग से भी मुक्ति मिल जाती है।