AlmanacastrologerAstrologycareer astrologyGods and Goddess

Money Tips : शुक्रवार का ये उपाय आपके जीवन में लाएगा खुशियां, दूर होंगी सभी आर्थिक परेशानियां!

150views

यदि आप शुक्रवार के दिन कुछ उपायों का पालन करते हैं, तो यह आपको धन कमाने के अवसर, धन-बचत के                               अवसर और खोए हुए या रुके हुए धन को खोजने में मदद करता है।

हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित माना जाता है। साथ ही शुक्रवार (Shukrawar Upay) को लक्ष्मी जी की पूजा का दिन माना जाता है। शुक्रवार का स्वामी शुक्र है। इनका स्वभाव राजसी माना जाता है। कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है उन्हें जीवन भर धन, सुख-समृद्धि मिलती है। शुक्रवार के दिन पूर्ण लाभ पाने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लाभकारी माने जाते हैं। यह उपाय शुक्रवार के दिन करें-

Shukrawar Upay: Do these 5 Remedies on Friday, Mother Lakshmi will be kind and financial problems will be removed! | Friday Upay: शुक्रवार को करें ये 5 उपाय, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान

मां लक्ष्मी को प्रणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन सबसे पहले उठकर नित्य कर्म करने के बाद स्नान करना चाहिए। इसके बाद सफेद वस्त्र पहनकर लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए और श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना न भूलें।

काली चींटियों को शक्कर खिलाएं

जिन लोगों के काम में लगातार रुकावट आ रही हो उन्हें शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से सभी रुके हुए काम आसानी से पूरे हो जाते हैं। इस पुनीत कार्य को आप लगातार 11 शुक्रवार तक कर सकते हैं

कन्याओं को अन्न दान करें

कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को अपने घर बुलाएं और उन्हें खीर खिलाएं। साथ ही उन्हें दक्षिणा और पीले वस्त्र का दान करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

Explore your destiny at your fingertips with Certified Ps Tripathi Astrologer and get an effective astrological solution to all kinds of life problems. From daily horoscope astrology to Kundli prediction, from marriage to career prediction, and from house to health astrology forecasts, we provide full guidance and suggest astrological remedies for their problems.

Address: In front of Akansha School, St.Xaviers School Road, Avanti Vihar, Shankar Nagar, Raipur, Chhattisgarh 492006
Phone:0771-4050500