career astrology

नहीं मिल रही है सफलता, तो करे ये ज्योतिष उपाय

87views

नहीं मिल रही है सफलता, तो करे ये ज्योतिष उपाय

जीवन में परेशानियों का लगे रहने से मनुष्य वह नहीं कर पाता जो करना चाहता. असफलता और समय से पीछे चलने का सबसे बड़ा कारण यही है. इसका कारण है कुंडली में जैसी ग्रहों की अवस्था, वैसी ही हमारी स्थिति.

नई दिल्ली: जीवन में परेशानियों का लगे रहने से मनुष्य वह नहीं कर पाता जो करना चाहता. असफलता और समय से पीछे चलने का सबसे बड़ा कारण यही है. हर कोई अपनी तरफ से कोशिश करता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि कोशिश सफल ही हो जाये. हमारे जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव ग्रह नक्षत्रों का पड़ता है. कुंडली में जैसी ग्रहों की अवस्था वैसी ही हमारी स्थिति.

जीवन में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

जीवन में सफलता के लिए शांति बड़ी जरूरी है. अगर शांति मिल गई तो आपकी आधी परेशानी खत्म हो गई. प्रतिदिन आप रोटी का तीन टूकड़ा जरूर निकालिए. यह सरल उपाय आपको कई ग्रहों का साथ दिलाएगा. एक टुकड़ा गाय को, एक टुकड़ा  कुत्ता को और एक टुकड़ा कौए को डाल दीजिए. इसे आप रूटिन में कीजिए और लम्बे समय तक कीजिए. यह उपाय इससे संबंधित ऊर्जाओं को एकत्रित कर देगा. जिससे आप अपने जीवन में परेशानियों का हल निकाल सकते हैं. विशेषकर जो ऊर्जा नियंत्रण से बाहर हो जाती है, उसको आप काबू में कर सकते हैं.

ALSO READ  पढ़ाई में मन लगाने के कारगर उपाय

यह ऊर्जा शुक्र की है, शनि की है, राहु और केतु की है. विपरीत परिस्थितियों में हमें इन्हीं ग्रहों से संबंधित ऊर्जाओं से नुकसान पहुंचता है. और कई परेशानियों से हम घिर जाते है. यह उपाय करके देखिए आपको लाभ होगा.

कुंडली में बन रहा चंद्रमा-राहु योग, तो करें ये काम

आपकी कुंडली में चंद्रमा और राहु का योग बना हुआ है. यही कारण है कि आपके मन में बार-बार नकारात्मक विचार उत्पन्न हो रहे है. आत्म हत्या का विचार करने का मतलब है आप अपने वर्तमान जीवन से उम्मीद छोड़ चुके हैं. पॉजिटिव आपके लिए यह है कि आपका बृहस्पति मजबूत है और आपको ऐसा करने से रोक रहा है. बृहस्पति आपको सही और गलत पर विचार विमर्श करने को कह रहा है.

ALSO READ  Money Tips : शुक्रवार का ये उपाय आपके जीवन में लाएगा खुशियां, दूर होंगी सभी आर्थिक परेशानियां!

अगर कुछ गलतियां हुई है उसे आप सुधार कर नये तरीके जीवन शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको चंद्रमा और राहु को शांत करने का उपाय करना चाहिए. चंद्रमा की शांति के लिए आपको बहुत ही सरल उपाय बता रहा हूं. आप शिवलिंग पर कच्चा दूध में तिल डालकर अर्पित कीजिए और आप एक मुखी रुद्राक्ष धारण कर लीजिए. इसके साथ आप हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा कीजिए. कुछ ही दिन के बाद आपका अपने जीवन के प्रति दृष्टिकोण बदल जायेगा. आपका हौसला और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके मन से नकारात्मक विचार खत्म हो जायेंगे.

ALSO READ  पढ़ाई में मन लगाने के कारगर उपाय

हस्त रेखा में बन रहे हैं योग, तो अवश्य मिलेगी सफलता

जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा के अंदर, आस-पास, जितने भी त्रिभुज बने हुए हैं वह आपकी आपकी सफलता को इंडिकेट कर रहे है. विशेषतौर पर ऐसा जातक आर्थिक रूप से मजबूत होता है. त्रिभुज की जिनती संख्या बढ़ती जायेगी. भविष्य में लाभ के अवसर ज्यादा प्राप्त होंगे. अगर जीवन रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच त्रिभुज के अंदर भी त्रिभुज हैं तो यह आपके जीवन में करियर और कारोबार के लिए कई विकल्प खोलते है. बशर्ते वह त्रिभुज टूटे हुए ना हों. टूटे हुए त्रिभुज से जातक दो राह पर चलने लगता है. ऐसे जातक को हमेशा ऐसा लगता रहता है कि अगर इसमें फायदा नहीं मिला तो उसमें फायदा मिल जायेगा. होता यह है कि वह किसी एक फोकस नहीं कर पाता है. परिणामस्वरूप वह बहुत भारी नुकसान में पड़ जाता है.