career astrology

नौकरी मिलने में आ रही हैं बाधाएं? तो करें ये उपाय

119views

नौकरी मिलने में आ रही हैं बाधाएं? तो करें ये उपाय

कॉम्पीटीशन के इस दौर में माता-पिता के साथ ही हर युवा की एक ही टेंशन होती है और वो है एक अच्छी जॉब मिलने की। लाखों के पैकेज के सपने हर घर में बच्चे को बचपन से ही दिखाए जाते हैं। इसी माइंड सेट के साथ हर बच्चा बड़ा होता है।कॉलेज खत्म होते ही सबसे ज्यादा यदि कोई प्रयास हम करते हैं तो वो है अच्छी नौकरी ढूंढने के लिए। यदि किसी नौकरी मे हैं तो उस नौकरी से बेहतर करियर की तलाश में रहते हैं। एक अदद अच्छी नौकरी के लिए बस ट्राई पर ट्राई करते ही रहते हैं। यहां हमारे प्रयासों के साथ कुछ ऐसा भी है जिसे हम नजर अंदाज नहीं कर सकते।एक अच्छी नौकरी की तलाश में काबिलियत के साथ−साथ जरूरी है कि भाग्य भी साथ दे। हाथाें में डिग्रियों की फाइल के साथ यदि हाथाें की लकीरें साथ नहीं दे रहीं तो ये आवश्यक हो जाता है कि हम कुछ विशेष उपाय अपनाने पर ध्यान दें और अपने सोये भाग्य को जगाएं।

गणेश जी की तस्वीर लगाएं

घर के मंदिर में विघ्नहर्ता गणपति की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें। मगर इस बार का ध्यान रखें कि गणपति जी की सूंड़ दाई ओर मुड़ी हो। इससे मनचाही नौकरी पाने में आ रही सभी बांधाएं दूर होंगी।

ALSO READ  पढ़ाई में मन लगाने के कारगर उपाय

हनुमान जी की तस्वीर लगाएं

घर के पूजा स्थल में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। साथ ही रोजाना उनकी पूजा करें। इससे आपकी बेहतर नौकरी की मनोकामना पूरी होगी। इसके साथ ही मंगलवार की सुबह नंगे पैर चलकर हनुमान जी के मंदिर में उनके सामने लाल गुलाब फूल अर्पित करें। इस उपाय लगातार 40 दिनों तक करें। इससे जल्द ही नौकरी मिलने के योग बनेंगे।

इंटरव्यू पर जाने से पहले करें यह उपाय

अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो घर से निकलते समय हाथ में गुड़, चना या फिर आटे के पेड़े में गुड़ रखकर रास्ते में किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं। साथ ही गाय पर हाथ फेरें। इससे आपको कोई शुभफल मिलेगा।

ALSO READ  Money Tips : शुक्रवार का ये उपाय आपके जीवन में लाएगा खुशियां, दूर होंगी सभी आर्थिक परेशानियां!

पक्षियों की सेवा करें

ज्योतिष व वास्तु अनुसार, पशु-पक्षियों की सेवा करना बेहद शुभ माना गया है। वहीं रोजाना सुबह पक्षियों को 7 प्रकार के अनाजों का दाना खिलाने से मनचाही नौकरी मिलने की संभावना बढ़ती है।

नौकरी मिलने में नहीं आएगी अड़चनें

हर शनिवार को शनिदेव की पूजा करें। साथ ही इस दौरान ‘ओम शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे कुंडली में ग्रहों की दशा ठीक होगी। ऐसे में नौकरी पाने में होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

जरा इसे भी पढ़े

शनि दोष को दूर करने का अचूक उपाय

ALSO READ  Money Tips : शुक्रवार का ये उपाय आपके जीवन में लाएगा खुशियां, दूर होंगी सभी आर्थिक परेशानियां!