career astrology

लगातार आ रही है कैरियर में परेशानी,तो अपनाए ये उपाय

181views

लगातार आ रही है कैरियर में परेशानी,तो अपनाए ये उपाय

यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं,और आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो परेशान ना हो। क्योंकि कुछ ऐसे प्रभावशाली उपाय हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि इन्हें करने से आपको एक ही नहीं,बल्कि नौकरी के कई ऑफर आ जाएंगे। यही नहीं कहीं आपको नौकरी करने में भी परेशानी आ रही है तो वो भी इसे करने से दूर हो जाएगी।इस संबंध में ज्योतिष विजय शास्त्री बताते हैं कि यदि आपको नौकरी या काम नहीं मिल रहा है और आप मारे-मारे फिर रहे हैं। तो ये उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

ये है उपाय…

1. एक दागरहित बड़ा नीबूं लें और चौराहे पर बारह बजे से पहले जाकर उसके चार हिस्से कर लें और चारों दिशाओं में दूर-दूर फेंक दें। फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

2. यदि नौकरी आदि में बार असफल हो रहे है तो “सिद्ध भुवनेश्वरी यंत्र” लाल डोरे में गले में धारण कर नौकरी के लिए साक्षात्कार में जाएं, सफलता चरण चूमेगी।

3. सोमवार के दिन संध्या के समय “बिल्वपत्र वृक्ष” के मूल के पास देशी घी का दीपक और एक अगरबत्ती जलाएं। नौकरी प्राप्त के लिए बिल्व वृक्ष से मन ही मन प्रार्थना करें। प्रणाम कर घर वापस आ जाये।मान्यता है कि सोमवार से आरम्भ कर यह कार्य 43 दिन लगातार करें तो अवश्य नौकरी, इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होती है।

4. मंगलवार को किसी मंदिर मे जाकर हनुमान जी का श्रृंगार करें। मीठा भोग लगाने व हनुमान चालीसा पढ़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र पूरी होगी।

5. सुबह उठ कर सबसे पहले पित्रों की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना शीघ्र के शीघ्र योग बनता हैं।

6.गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े, इत्यादि का दान करें। सुबह सुबह नंगे पैर घास पर चलें । इससे आपकी नौकरी प्राप्ति का शीघ्र योग बनेगा।

7. सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाने से नौकरी प्राप्ति की मनोकामना के पूर्ण होने का योग बनता है। अपनी जन्मपत्री को अपने सम्पूर्ण प्रमाण पत्रों के साथ रखें। नौकरी के इन्टरव्यू मे जाते समय जन्मपत्री को प्रमाण पत्र के साथ लेकर जाने से नौकरी की प्राप्ति का शीघ्र योग बनता हैं।

8. छह मुखी रूद्राक्ष की 108 मनकों वाली माला धारण करें जिसमें हर मनके के बाद चांदी के टुकड़े पिरोये हों। काला कम्बल किसी गरीब को दान करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी।

रोज हनुमान जी का पूजन करें व मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रत्येक शनिवार को शनिदेव को तेल दान करें। अपनी पहनी हुई एक जोड़ी चप्पल किसी गरीब को एक बार दान करें।

ये हैं उपाय:-

आपका भाग्य यदि आप से रूठा हुआ है, और इसके कारण आपको आपकी नौकरी, आपके लक्ष्य, आपके कारोबार और आपके जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लाल किताब में इन परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ बहुत ही आसान, सस्ते और सटीक उपाय बताए गए हैं। जिनको अपनाने के बाद आपकी किस्मत के बंद ताले खुल जायेंगे और आप भी अपने जीवन में सफलताएं अर्जित कर पाएंगे।