career astrology

करियर से जुड़ी हर समस्या होगी दूर,बस करें ये ?

236views

करियर से जुड़ी हर समस्या होगी दूर,बस करें ये ?

Career :  कई बार करियर से हम ऐसे मोड पर आकर खड़े हो जाते हैं जब हमें किसी की सलाह की सख्त जरूरूरत होती है। ऐसे ही करियर से जुड़े कुछ सवाल और जवाब यहां मौजूद हैं जो शायद आपके लिए भी मददगार हो सकते हैं।सबसे पहले तो बीए में मिले अंकों के आधार पर खुद को आंकने की गलती न करें।

कम अंक आने का यह मतलब कतई नहीं कि आपमें कोई प्रतिभा नहीं है। हां, जहां तक आगे की बात है, तो इसके लिए भी आपको खुद अपने टैलेंट पर ध्यान देते हुए उसके मुताबिक कोई रास्ता चुनना होगा।

ऐसे  करें 

1. जो आप चाहते हैं, उसे लेकर स्पष्ट रहें 
आप हर नौकरी के लिए अपना रिज्यूम या बायोडाटा भेजते हैं तो यह आदत छोड़ दें। करियर कोच बताते हैं कि नोकरी के लिए आवेदन से पूर्व यह जान लें कि वह नौकरी क्या है और यह जानना भी उतना ही जरूरी है कि आप वास्तव में करना क्या चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए, वे उन सेक्टर या संभावित नौकरियों की एक सूची बनाने की सलाह देते हैं जो आपके काम की हैं। जिनमें आप अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर सकते हैं। इसी के साथ अपने ऐच्छिक वेतन और भत्तों की कसौटी पर भी जांच लें, ताकि बाद में आपको अफसोस न हो।

2. अपनी पेशेवर छवि को अपडेट करें 
एक बार जब आप करियर इंडस्ट्री बदलने या नए नौकरी का विचार कर लेते हैं, तो आपको अपने प्रोफाइल और अपनी छवि को उसी अनुसार ढाल लेना चाहिए। चाहे बात इसके लिए अपने रिज्यूम में नई नौकरी, जिसके लिए आप आवदेन करने का मन बना रहे हैं, के अनुसार बदलाव करें। ऐसे ही बदलाव अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बायो में भी करें और लिंक्डइन प्रोफाइल को अपडेट करना न भूलें।

3. प्रशिक्षण की आवश्यकता को समझें 
अपने पेशेवर छवि को अपडेट करने और अपना संबंधित सेक्टर पर रिसर्च करने के अलावा यह जानना महत्वपूर्ण है कि उस क्षेत्र में सफल बनने के लिए आपको अतिरिक्त प्रशिक्षण की आवश्यकता है या नहीं। कई ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म ऐसे लोगों को मुफ्त पाठ्यक्रम और तकनीकी प्रशिक्षण दे रही हैं, जिन्हें महामारी के परिणामस्वरूप नौकरी गंवानी पड़ी थी। टेक दिग्गज गूगल डेटा एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और यूएक्स में ऑनलाइन प्रमाणपत्र के लिए 1,00,000 छात्रवृत्तियां भी दे रही हैं।

अपने को कमतर मानने की सोच है, तो इसे दूर करें और अपनी खासियतों पर एक बार फिर से अच्छी तरह से गौर करें। कोई न कोई क्षेत्र ऐसा जरूर होगा, जिससे संबंधित काम करके आपको खूब खुशी मिलती होगी। ऐसे एक-दो क्षेत्रों की तलाश करें और फिर उससे संबंधित कोर्स/करियर की दिशा में आगे बढ़ने पर विचार करें।

आप ही नहीं, बहुत सारे लोग ऐसे ही होते हैं, इसलिए इसमें चिंता करने जैसी कोई बात नहीं। यह देखें कि आप अपनी किस रुचि/पसंद को निकट भविष्य में अपना पैशन यानी जुनून बनाने की दिशा में बढ़ सकते हैं? बाहर कोई विकल्प तलाशने या किसी के पीछे चलने की बजाय आप किसी भी तरह के समाधान के लिए अपने भीतर झांकें।

आपकी कोई न कोई ऐसी पसंद जरूर होगी, जिसे किसी कोर्स/ट्रेनिंग के जरिए आप तराश सकते हैं।सबसे पहले तो छह साल से कॉम्पिटिशन की तैयारी करने के बावजूद कुछ हासिल न कर पाने के कारण खुद को हताश/निराश होने से बचाएं। इस तरह की स्थिति से पार पाने के लिए सबसे पहले किसी भी तरह के भटकावसे बचते हुए शांत मन से अपने लक्ष्य के बारे में सोचें। लक्ष्य वही तय करें, जिसे लेकर आपको अपने पर पूरा भरोसा हो।