Daily HoroscopeHoroscope

30 जुलाई 2020 का राशिफल: गुरूवार को बन रहा ब्रह्म योग, इन राशियों के लिए शुभ योग

224views
  • रायपुर (etoi news)  29.07.2020
  • दिनांक 30.07.2020 का पंचाग
  • शुभ संवत 2077 शक 1942सूर्य दक्षिणायन काश्रावण मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि … रात्रि को 11 बजकर 51 मिनट तक  … दिन … गुरूवार … अनुराधा नक्षत्र … दिन को 07 बजकर 41 मिनट तक … आज चंद्रमा … वृश्चिक राशि में … आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 48 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक होगा …

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि –

आज सोचे गये कार्य में विलम्ब ….

चोरी या हानि हो सकती है….

पारिवारिक व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है…

सर दर्द से परेशान हो सकते हैं…

उपाय-

  1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

 

वृषभ –

आज आप जीवनसाथी के साथ यात्रा कर सकते हैं…

दान-पुण्य करने की भी संभावना…

किंतु ज्यादा तेज गाड़ी हानिकारक हो सकती है…

उपाय –

  1. माँ दुर्गा को मसूर दाल या लाल वस्त्र चढ़ायें….
  2. दुर्गा कवच का पाठ करें….

 

मिथुन –

आज आप किसी काम के लिए वित्तीय इंवेस्टमेंट कर सकते हैं…

अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए आप कोई काम करना चाहेंगे…

आज आपके द्वारा किया गया इंवेस्टमेंट आपके दिल से लिया गया फैसला होगा…जिससे विपरीत फल मिल सकता है…

उपाय आजमायें-

  1. ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
  2. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….
  3. स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें……

 

कर्क –

आज आप लोन से मुक्त होने हेतु प्रयास करेंगे…

आज अपना कर्ज या लोन पटाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है….

आज विवाद की समाप्ति का प्रयास भी संभव…

उपाय –

  1. प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
  2. गुड़.. गेहू…का दान करें..

 

सिंह –

आज आप आपके बौद्धिक चातुर्य तथा वाक्पटुता एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व से कोई विवाद निपटायेंगे…

जिससे आस-पड़ोस में आपके काम की प्रसिद्धि तथा प्रशंषा की प्राप्ति….

अधिनस्थों तथा प्रतिद्धंदियों को सहायता देंगे….

किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनचाही सफलता मिल सकती है…

उपाय करें –

1.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

2.हनुमानजी की उपासना करें..

3.मसूर की दाल, गुड दान करें..

 

कन्या –

आज आप ना तो अध्ययन संबधी कार्य कर पायेगे ना ही अपने व्यवसाय या नौकरी संबंधी कार्य कर पायेंगे…

आज आप सारा दिन घर पर ही रहकर परिवार का सुख लेंगे….

अच्छा घरेलू खाना एवं परिवार तथा घरेलू सुख-सुविधा का पूरा आनन्द लेंगे….

उपाय आजमायें –

  1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
  2. माँ महामाया के दर्शन करें…
  3. चावल, दूध, दही का दान करें…

 

तुला –

संतान की प्रगति तथा सफलता के समाचार में विलंब से मानसिक अशांति…

अध्ययन से संबंधित यात्रा के दौरान चोरी या हानि से कष्ट…

सामान संभाल कर रखें…

उपाय

मूली का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

 

वृश्चिक –

अपने काम में नयी योजना से काम करने के लिए सभी को प्रेरित कर सकते हैं…

आज आप अपने कार्यालय में पूरा इलेक्ट्रानिक उपकरणों का काम पूरा करवायें काम की नई रणनीति तथा सोच आपको अच्छी सफलता तथा यश दिला सकता है….

उपाय

  1. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
  2. मूली का दान करें..
  3. सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

 

धनु –

कार्य के लिए यात्रा पर जाने के योग हैं।

यात्रा पर पुराने परिचित से मुलाकात और आदर की प्राप्ति…

खानपान के कारण उदर विकार से कष्ट…

उपाय करें –

1.‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

2.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

 

मकर –

संतानपक्ष से संबंधित शुभ समाचार की प्राप्ति….

नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….

किसी से मधुर संबंध पारिवारिक विवाद का कारण होगा…

रूका धन वापस मिल सकता है….

उपाय –

  1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें…..
  2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….

 

कुंभ –

वैवाहिक विलंब से कष्ट…

योजना तथा रणनीति पर कार्य…

नये उद्यम की स्थापना….

आर्थिक अव्यवस्था…

उपाय आजमायें-

 

  1. ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  2. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….

 

मीन –

परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति…

व्यापार तथा पारिवारिक सुखों में वृद्धि….

उत्सव का अवसर….

पारिवारिक उत्सव में अड़चन….

उपाय

  1. उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…
  2. दूध, चावल का दान करें…