03 अगस्त 2020 का राशिफल: रक्षाबंधन, पर शुभ संयोग, मेष से मीन तक कौन अधिक भाग्यशाली
226
- दिनांक 03.08.2020 का पंचाग
- शुभसंवत 2077शक1942सूर्यदक्षिणायन का श्रावणमास शुक्लपक्ष पू्र्णिमा तिथि … रात्रि को 09बजकर29मिनट तक … दिन … सोमवार … उत्तरा आषढ़ नक्षत्र … दिनको07बजकर19 मिनटतक … आजचंद्रमा … मकर राशि में … आज का राहुकाल शामको 07 बजकर17 मिनटसे08 बजकर54 मिनट तक होगा …
राशि के अनुसार बहनों को किस रंग की डोरी भाई को बंधनी चाहिए, मन्त्र क्या पढना चाहिए और कौन-कौन से ऊपाय करने चाहिए…आइये जाने..
- मेष-बहनें भगवान गणेशजी को दूब तथा राखी अर्पित करें, उसके उपरांत भाई को हरे रंग की सूत से बनी राखी बंधे और मन्त्र पढ़ें “ॐअन्गिर्सायविधमहेदिव्यदेहायधीमहि, जीव: प्रचोदयात” इसके बाद कलाकंद खिलाएं.
- वृष-बहनें शिवजी को जल से अभिषेक करें और राखी अर्पित करें तथा अपने दोनों के रिश्ते के मजबूती की प्रार्थना करें.ॐभग्भवायविधमहेमृत्युरुपायधीमहि, तन्नोसौरी:प्रचोदयात मन्त्र करें और काजू की मिठाई खिलाएं.
- मिथुन-बहनें सूर्य देव को जल चढ़ाएं, देवी को सिन्दूर और राखी अर्पित करें ताकि भाई की दुर्घटना से रक्षा हो सके. उसके उपरांत ॐभग्भवायविधमहेमृत्युरुपायधीमहि, तन्नोसौरी:प्रचोदयात मन्त्र का जाप करते हुए रुद्राक्ष की राखी भाई को बंधकर चाकलेट के पेडे खिलाएं.
- कर्क-भगवानगणेश को बेलपत्र और राखीअर्पित करें, इससे आपके भाई के कैरियर की परेशानी दूर होगी और रिश्तेमधुर होंगे. ॐअन्गिर्सायविधमहेदिव्यदेहायधीमहि, जीव: प्रचोदयात जाप करें और रसगुल्ले खिलाएं और मोती की राखीबांधे.
- सिंह-शिवजी को चन्दन अर्पित करें इसके बाद राखी. इससेआपकेभाईकास्वास्थ्यउत्तमरहेगा.ॐअंगारकायविधमहेशक्तिहस्तायधीमहि, तन्नोभोम:प्रचोदयात मन्त्र का जप करते हुए लालरंग की राखी बंधे और मोतीचूर के लड्डू खिलाएं.
- कन्या-हनुमानजी लालफूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई को मनचाही सफलता मिलेगी. ॐभृगुसुतायविधमहेदिव्यदेहाय, तन्नोशुक्र:प्रचोदयात मन्त्र पढ़ते हुए रसवाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वालीराखी बांधे।
- तुला-भगवान कृष्ण को माखन मिसरी का भोग लगाएं, फिर रक्षाबंधन अर्पित करें, इससे आपके भाई का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी होगा. ॐसौम्यरुपायविधमहेवानेशायचधीमहि, तन्नोसौम्यप्रचोदयात मन्त्र का जाप करते हुए घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखीबांधे।
- वृश्चिक-पीपल के वृक्ष में जलडालें और वहीं दीपकजलाएं, डाल पर रक्षासूत्र बांधें. इससे आपके भाई की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या दूर होगी. “ॐअमृतंगअन्गायेविधमहेकलारुपायधीमहि,तन्नोसोमप्रचोदयात ” मन्त्र पढ़ें और रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनीराखी बांधे।
- धनु-शिवजी को इत्र और जलअर्पित करें, इसके बाद राखी अर्पित कर दें. इससे आपके भाई की दुर्घटनाओं से रक्षा होगी. ॐआदित्यायचविधमहेप्रभाकरायधीमहि, तन्नोसूर्य :प्रचोदयात मन्त्र का जाप करते हुए रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे।
- मकर-भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाकर राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई को आर्थिक कष्ट कभी नहीं होंगे. ॐसौम्यरुपायविधमहेवानेशायचधीमहि, तन्नोसौम्यप्रचोदयात मन्त्र पढ़ते हुए राजभोग के साथ पीले-नीलेजरीकीराखीबांधे।लाल रंग की रखें.
- कुम्भ-हनुमानजी को लालफूल और रक्षासूत्र अर्पितकरें, इससे आपके भाई का स्वास्थ्य और रोजगार उत्तम होगा इसके लिए ॐभृगुसुतायविधमहेदिव्यदेहाय, तन्नोशुक्र:प्रचोदयात जाप करें और सोहनहलवा और सफेद रेशमी डोरीवाली राखीबांधे।
- मीन-शिवजी को दही और जलअर्पित करें, उनको राखी अर्पितकरें. इससे आपके और आपके भाई के रिश्तेमजबूत होंगे. ॐअंगारकायविधमहेशक्तिहस्तायधीमहि, तन्नोभोम:प्रचोदयात मन्त्र का जाप करते हुए बालू शाही खिलाएं एवं मिले जुले धागे वाली राखीबांधे।