love problem

प्यार पाने के ये रहा शानदार उपाय…

160views

मनचाहा प्यार पाने के लिए करें ये उपाय

How to Get True Love: हर किसी को अपना मनचाहा प्यार नहीं मिलता. ऐसे में अगर आप भी अपना पूराना प्यार पाने की चाह रखते हैं तो इन उपायों से आपको मदद मिल सकती है.

कहते हैं कि सच्चा प्यार किस्मत वालों को ही मिलता है. हम सभी को कभी न कभी किसी ना किसी से सच्चा प्यार जरूर होता है, ऐसे कुछ ही किस्मत वाले लोग होते हैं जो अपने प्यार को पाने में कामयाब रहते हैं. हालांकि सबकी किस्मत एक जैसी नहीं होती. कई ऐसे भी लोग हैं जो अपने पूराने प्यार को पाने की इच्छा के कारण बेहद तनाव में रहते हैं.

ALSO READ  प्यार में धोखा,तो अपनाए ये उपाय

अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और उसके साथ अपना पूरा जिवन गुजारना चाहते हैं या फिर अपना पूराना प्यार पाने चाह रखते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टोटके और उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने प्यार को आसानी से पा सकेंगे.

प्यार पाने के उपाय और टोटके

– शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन से तीन “महीने तक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें और ‘ओम लक्ष्मी नारायण नमः’ मंत्र की तीन माला जाप करें।

– माँ दुर्गा की पूजा करें और उनकी प्रतिमा पर लाल रंग का ध्वज या चुनरी चढ़ाएँ। ऐसा करने पर मनचाहे प्यार की प्राप्ति होती है।

ALSO READ  प्यार में धोखा,तो अपनाए ये उपाय

– भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी के साथ पान अर्पित करें और भगवान श्रीकृष्ण के साथ राधा जी की तस्वीर का ध्यान करते हुए ॐ हुं ह्रीं सः कृष्णाय नमः मंत्र का जाप करें. जाप के बाद भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर शहद छिड़कें.

– मनचाहे प्यार का वरदान पाने के लिए आपको सोलह सोमवार का व्रत करना होगा. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

– आकर्षण बीज मंत्र मंत्र ॐ क्लीं नमः का जप करें.

– प्रेम संबंध में मधुरता के लिए ॐ कामदेवाय विद्य्महे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें.

ALSO READ  प्यार में धोखा,तो अपनाए ये उपाय

इन रत्नों को करें धारण
इन उपायों के अलावा आप कुछ रत्नों को भी धारण कर सकते हैं, जो सच्चा प्यार पाने में आपकी मदद करेगा. इसके लिए आप गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. इसके अलावा आप उत्तम क्वालिटी का पन्ना भी धारण कर सकते हैं।