Other Articlesउपाय लेख

बुरे वक्त को बदलते के लिए करें ये काम

188views

बुरे वक्त को बदलते के लिए करें ये काम

Ways To Turn Bad Times : ध्यान रखें कि रात में सोने से पहले पैर जरूर धोएं और उनको सुखाकर ही बिस्तर पर जाएं, यह आदत आपके लिए काफी मददगार साबित होगी। ऐसा हर रोज करने से शरीर की थकान और चिंता दूर होती है और जब सुबह उठते हैं, तब आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, जिससे आपको लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलती है।

यह आपकी नींद के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है और यह आदत आपके बुरे वक्त को अच्छे दौर में बदल देता है।हर रोज घर की साफ-सफाई करते समय पानी में समुद्री नमक डालकर पोछा लगाया जाए तो घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

साथ ही परिवार की परेशानियां दूर होती हैं और अनावश्यक खर्चे जो परेशान करते रहते हैं, उनमें भी कमी देखने को मिलेगी लेकिन ध्यान रहे कि रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन घर में नमक के पानी का पोछा न लगाएं। अन्य दिन आप यह कार्य कर सकते हैं।आर्थिक उन्नति और भाग्य को मजबूत बनाने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि घर के आगे कभी भी कूड़ा कचरा जमा न होने दें।

रात को किचन में गंदे बर्तन रखने से अलक्ष्मी को न्यौता मिलता है। साफ और स्वच्छ रसोई रखने से घर में सौभाग्य बना रहता है।गंदे कपड़े, जूते-मोजे और अन्य रोजमर्रा का सामान इधर-उधर अस्त-व्यस्त तरीके से रखने वाले व्यक्ति के ग्रह कभी भी सकारात्मक प्रभाव नहीं देते। उसके जीवन में आए दिन कोई न कोई परेशानी बनी रहती है।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

जरा इसे भी पढ़े

वास्तु दोष दूर करने का ये रहा कारगर उपाय

तनाव से मुक्ति का सरल उपाय