Other Articles

दिवाली के दिन करें ये उपाय बरसेगी लक्ष्मी माँ की कृपा

213views

दिवाली के दिन करें ये उपाय बरसेगी लक्ष्मी माँ की कृपा

दिवाली के दिन के मुहूर्त से लेकर इस दिन की जाने वाली लक्ष्मी पूजा तक तथा अन्य कई बातों के बारे में जानकारी दे चुके हैं। हिंदू धर्म में कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को पड़ने वाले इस पर्व को बेहद धूम धाम से मनाया जाता है। बता दें इस बार ये पर्व 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। कहा जाता है इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ अपार धन की प्राप्ति होती है।

लेकिन क्या आप में से कोई ये जानता है कि इस दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते है जो व्यक्ति को विभिन्न प्रकार से लाभ प्रदान करते हैं। जी हां, आप सही समझ रहे हैं दरअसल अब हम आपको दिवाली को रात को किए जाने वाले रोटी से जुड़े उपाय बताने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्रियों की माने तो इन उपायों को अचूक माना जाता है। बल्कि कहा जाता इन उपायों को करने देवी लक्ष्मी अधिक प्रसन्न होती है। जिसके परिणाम स्वरूप जीवन में तमाम तरह के आर्थिक संकट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है ये उपाय-

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

दिवाली के दिन चावल की खीर बनाकर उसमें रोटी का चूरा बनाकर डाल दें और इस खीर को  कौओं के लिए घर की छत पर रख दें। इस उपाय से आपके घर में रहने वाले सदस्यों पर पितृ देवताओं की विशेष कृपा होगी। और धन संबंधी सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।

दिवाली के दिन काली चींटियों को रोटी में चीनी या शक्कर डालकर खिलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आप पर अपार कृपा बरसेगी और आपके घर में धन के भंडार भरे रहेंगे।

वहीं दिवाली के दिन सुबह-सुबह जब भी रोटियां बनाएं तो उस समय सबसे पहले रोटी के चार बराबर भाग कर लें। इनमें से एक भाग गाय को दें, दूसरा भाग काले कुत्ते को देना है, तीसरा भाग कौओं के लिए निकालना है और चौथा भाग घर के पास किसी चौराहे पर रखकर आना है। ध्यान रखें कि इस उपाय को करते वक्त आपको कोई देखे न। बता दें कि इस उपाय को करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

दिवाली के शुभ मौके पर  तीन तरह की कच्ची दाल रोटी में रखकर गाय को खिलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है और साथ ही साथ देवी लक्ष्मी का अपार आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो दिवाली के दिन किया गया रोटी का ये उपाय आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। इसके लिए आपको रोटी-चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चींटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालने हैं। इस उपाय से आपके जीवन में आ रही सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेगी।

ALSO READ  Finest Casinos on the internet Inside the 2024 Which have 100percent Local casino Bonus

जरा इसे भी पढ़िये :-

व्यापार में आ रही है बाधाएं,तो करें ये उपाय… 

Diwali 2022 : जानें,लक्ष्मी पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त

तलाक क्यों होते है ? जानें उपाय