शराब की लत छुड़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। घर में किसी को शराब की लत लग जाती है तो कभी-कभी शराब की बोतल को चोरी-छिपे गायब कर दिया जाता है।
लेकिन चीनी डॉक्टरों ने हाल ही में एक ऐसा कारनामा किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि पांच मिनट के कार्यक्रम के बाद किसी भी शराबी को नशे की लत से मुक्ति मिल जाएगी. इतना ही नहीं इस पर पहली बार कार्रवाई भी की गई है और डॉक्टरों की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में चीन के एक अस्पताल में शराब की लत से ग्रस्त एक 36 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में एक माइक्रोचिप लगाई गई है। यह पहला व्यक्ति बन गया है जिस पर माइक्रोचिप का प्रयोग किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हाओ वेई के नेतृत्व में किया गया है।
कुल पाँच मिनट की प्रक्रिया
बताया गया कि हाल ही में चीन के हुनान ब्रेन हॉस्पिटल में लियू नाम के व्यक्ति पर यह प्रयोग किया गया है. कुल पांच मिनट में उनके शरीर में एक चिप लगाई गई है। यह चिप, आरोपण के बाद, नाल्ट्रेक्सोन छोड़ती है। नाल्ट्रेक्सोन एक पदार्थ है जो आमतौर पर व्यसन को रोकने के लिए व्यसन उपचार में उपयोग किया जाता है। यह शरीर द्वारा अवशोषित होता है और मस्तिष्क में रिसेप्टर्स को लक्षित करता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जिस व्यक्ति पर यह प्रयोग किया गया है वह मध्य चीन के हुनान प्रांत का रहने वाला है और पिछले 15 साल से शराब का आदी है। ये शख्स बहुत बड़ा शराबी था और औसतन एक दिन में करीब आधा लीटर चीनी शराब पी जाता था. इसके बाद वह हिंसक हो जाता था। उसने लगभग खुद को मार डाला। फिलहाल देखना यह है कि यह प्रयोग कितना सफल होता है। साथ ही बताया गया कि यह चिप कुछ दिनों में शरीर से निकाल दी जाएगी।
पता: आकांक्षा स्कूल के सामने, सेंट जेवियर्स स्कूल रोड, अवंती विहार, शंकर नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492006
Explore your destiny at your fingertips with Certified Ps Tripathi Astrologer and get an effective astrological solution to all kinds of life problems. From daily horoscope astrology to Kundli prediction, from marriage to career prediction, and from house to health astrology forecasts, we provide full guidance and suggest astrological remedies for their problems.