HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi | साप्ताहिक राशिफल | 01 to 07 July 2019

701views

साप्ताहिक राशिफल – 01– 07 जुलाई, 2019

मेष राशि –

काफी समय से आपके कारोबार में उतार-चढ़ाव में इस सप्ताह सुधार दिखाई दे रहा है। नौकरी आदि के क्षेत्र में यदि आप कुछ सुधार चाहते हैं तो सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपको अपने प्रयास करने चाहिए। सप्ताह मध्य में भी आप लगातार अपने सामाजिक रिष्तों को सुधार कर अपने कार्य में बेहतर प्रयास कर सकते हैं, जिसकी उपलब्धि आगे चलकर फायदेमंद साबित होगी। सप्ताहांत मानसिक सुकून देने वाला रहेगा। इस सप्ताह आपको एलर्जी या पेट की तकलीफ परेषान कर सकती है। विद्यार्थियों के लिए दोस्ती तथा इलेक्ट्रानिक गजट से दूरी ही सफलता दे सकती है।

शनि के उपाय आजमायें

  • ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’  की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें …
  • भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें ..
  • उड़द या तिल दान करें ..

वृष राशि –

सप्ताह की शुरुआत में ही आप अपने घर और निजी जीवन के लिए परेशान होंगे और हानि या विवाद में फंसे रहेंगे.. सप्ताह मध्य में भी कुछ आन्तरिक परेशानियाँ रह सकती हैं। यदि स्वास्थ गत कष्ट हो तो तत्काल किसी चिकित्सक से सलाह लें। काफी समय से प्रयासरत क्षेत्र में अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं लेकिन यदि यदि आप सतर्क रहेंगे तो समय पर रोग का निदान हो जाएगा। खान-पान की शुद्धता से भी स्वास्थ्य की रक्षा होगी। सप्ताहांत तक सभी चीजें बेहतर हो जायेंगी किंतु अध्ययन पर एकाग्रता बढ़ाने के प्रयास करें..

शनि के उपाय –

  • शनि मंत्र का जाप करें
  • अपने छोटों को सहयोग करें……
  • काली चीजों का दान करें…..

मिथुन राशि –

इस समय किए गए प्रयास और दौड़-भाग आपको आने वाले समय में बेहतर नतीजे जरुर दे सकते हैं, इस सप्ताह आपके द्वारा व्यापार-व्यवसाय और अध्ययन हेतु लगातार यात्राएँ करनी होंगी। सप्ताह मध्य में अपने काम को पूरे उत्साह से पूरा करें। और इससे फायदा जरूर होगा, यह प्रयास कुछ समय बाद हो सकता है कि इससे भी बेहतरीन अनुबन्ध या कॉन्ट्रैक्ट आपको दिला सकता है और इसके लिए दूसरों की सलाह को सुनना भी जरूरी होगा। इस समय आपके अध्ययन में यात्रा और अकेलापन परेशानी का कारण हो सकता है। साथ ही सिर दर्द की षिकायत अथवा आहार की अनियमितता स्वास्थ्यगत परेषानी दे सकता है।

  • प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
  • गुड़.. गेहू…का दान करें..
  • आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

कर्क राशि –

सप्ताह की शुरुआत में आप कुछ हद तक भावुक रह सकते हैं। इस समय जीवनसाथी अथवा दाम्पत्य सहयोगी के साथ बेहतर ताल-मेल रखना जरूरी है। सप्ताह मध्य में घर के कार्यो अथवा परिवार के सदस्यों हेतु समय देना पड़ सकता है, जिससे कार्य में विलंब होगा। इस सप्ताह आपके पास बहुत ही जिम्मेदारी वाले काम होंगे और इसी समय परिवारों के लिए समय देना तनाव का कारण हो सकता है। सप्ताहांत में सभी चीजों को आप व्यवस्थित तरीके से कर पाने में समक्ष हो पायेंगे। इस सप्ताह आर्थिक अनियमितता और खर्चो का लगातार होना भी एक परेषानी होगी। स्वयं का स्वास्थ्य बेहतर हेागा किंतु परिवार के सदस्यों के कारण तनाव संभव। पढ़ाई में भी बाधा इसी कारण आ सकती है।

शुक्र के उपाय –

  • ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
  • मा महामाया के दर्शन करें…
  • चावल, दूध, दही का दान करें…

सिंह राशि –

इस सप्ताह की शुरुआत में आप दोस्तों और परिवार वालों के साथ बहस या विवाद से तनाव हो सकता है। इस समय किसी बड़े बहन-भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता भी आपको परेशान कर सकती है। अष्टम से स्थान परिवर्तन करने का विचार सबके लिए फायदेमंद हो सकता है। सप्ताह के मध्य में अपने बजट को ध्यान में रखकर ही खर्चे करें, अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है। सप्ताहांत में आप का व्यवहार और कार्य में परिवर्तन दिखाई देगा और अधिकांश रूके हुए कामों में आपको सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृश्टि से तनाव और नींद की कमी संभव। विद्यार्थी वर्ग के लिए इस सप्ताह लाभकारी होगा।

मंगल के उपाय –

  • हनुमानजी दर्शन और जाप करें..
  • बच्चों को टाफी खिलायें..

कन्या राशि –

इस समय आप बहुत सारे काम एकसाथ करने की क्षमता रख रहे हैं। अतः पिछले दिनों आपने जो काम किए हैं उनसे कुछ अच्छे परिणाम सप्ताह की शुरुआत में आपको मिल सकते हैं। लेकिन सप्ताह के मध्य में आपको कोई ऐसा ही रिस्क भरा काम सौंपा जा सकता है। बेहतर होगा उस काम को बड़े ही धैर्य के साथ करें। हालांकि सप्ताहांत तक आप इस उत्तरदायित्व से निवृत्त हो जाएंगे और कार्य सफलता का श्रेय भी आपको मिल जाएगा। इस सप्ताह आपकी एकाग्रता और प्रयास उच्चकोटी का होगा और पुराने किए गए कार्य भी आपके इस सप्ताह परिणादायी होंगे। कुलमिलाकर आपका यह सप्ताह अपेक्षाकृत बेहतर होगा। इस सप्ताह प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम भी सुखद होंगे।

बृहस्पतिजन्य के उपाय आजमायें-

  • ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
  • पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
  • कृष्ण जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….

तुला राशि –

सप्ताह के शुरुआत में आपको अपने कार्य क्षेत्र में मनमुताबिक काम करने को मिल सकते हैं जिससे आपको समय गुजरने का एहसास नहीं होगा। वरिष्ठ अधिकारी एवं सहकर्मियों का सहयोग मिलता रहेगा। काफी समय से अटके हुए काम भी पूरे हो जाएँगे। सप्ताह मध्य में किसी कानूनी विवाद या मुकदमे की जीत आपके लिए खुशी का एक कारण बन सकती है। आपके तरक्की के समाचार भी सुनाई दे सकते हैं। सप्ताहांत में किसी से अकारण तर्क-वितर्क नहीं करें और संयमित जीवन जियें। आपके कार्य और अध्ययन में समय और गुणवत्त में बढ़ोतरी का प्रयास आपके लिए लाभकारी होगा…

केतु के उपाय –

  • ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
  • सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

वृश्चिक राशि –

सप्ताह की शुरुआत में आप अकारण ही चिन्तित व परेशान रह सकते हैं। यदि आप किसी सामाजिक कार्य से जुड़े हैं तो आपको विरोधो का सामना करना पड़ सकता है। आपके अन्दर साहस और बुद्धिमानी तो है किंतु इस लोगों से चर्चा-परिचर्चा करना बेवजह के विवाद दे सकता है। पारिवारिक जीवन में किसी सदस्य का नाराज रहना भी आपको व्यथित करेगा। सप्ताह मध्य में चीजें बेहतर होंगी, इस समय आपको चाहिए कि मधुर व्यवहार से बातों को टालने का प्रयास करें और साथ ही अपनो के बीच क्लेश जल्दी खत्म करने हेतु प्रयास करें। सप्ताहांत में कुछ आर्थिक चिंताएँ भी सम्भव हैं। इस सप्ताह विवाद और विरोध के कारण ब्लड प्रेषर संभव। अध्ययन के फिल्ड में मध्यम प्रयास होगा, भविश्य में इससे दुष्परिणाम हो सकता है। व्यवहार और प्रयास को संतुलित करने का प्रयास करें साथ ही …

चंद्रमा के उपाय करें…..

  • ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें……
  • खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें….
  • स्वेत वस्त्र धारण करें……

धनु राशि –

सप्ताह के शुरुआती दिन अधिक अनुकूल नहीं हैं। मेहनत का अधिकांश भाग व्यर्थ जा सकता है। लेकिन सप्ताह मध्य में आपको परेशानियों से कुछ राहत मिल जाएगी। इस सप्ताह आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से भी मुक्ति मिलेगी। धन प्राप्ति के नए रास्ते बनेंगे। सप्ताहांत में यदि आप किसी छोटे-मोटे कारोबार या पार्ट टाइम व्यापार से जुड़े हैं तो उसके लिए भी समय निकालना आसान होगा। निकट दूरी की यात्रा हो सकती है और अच्छे शुभचिन्तक का आर्थिक सहयोग मिल सकता है। इस सप्ताह वाइरल अथवा फीवर परेषान कर सकता है। अध्ययन के क्षेत्र में खेल या यात्रा के कारण अनदेखी करना अथवा टालना हानिकर हो सकता है।

राहु के उपाय –

  • ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
  • मूली का दान करें..
  • सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

मकर राशि –

सप्ताह के शुरुआत में आपके चारों तरफ एक प्रकार का सुखद माहौल रहेगा। घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियाँ बढेंगी। सप्ताह मध्य में पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बड़ी डील तय हो जाने की खुशी होगी। वहीं सप्ताहांत में दिल को सुकून देने वाले घटनाक्रम हो सकते हैं साथ ही हाथ में पर्याप्त धन आ जाने का सुख मिलेगा। यदि आप सबकी मानें तो इस धन को फिलहाल सुरक्षित रखने की तरकीब पर विचार करें, अन्यथा यह सब पारिवारिक सुख-सुविधाओं पर ही व्यय हो जाएगा। इस सप्ताह मनोरंजन और दोस्तों के कारण अध्ययन और स्वास्थ्य दोनों नजरअंदाज कर सकते हैं। क्रोध पर काबू रखें….

मंगल के निम्न उपाय करें –

  • ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
  • हनुमानजी की उपासना करें..
  • मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुम्भ राशि –

आजकल घर में मांगलिक अथवा धार्मिक कार्य के आयोजन की चर्चा हो रही है तो सप्ताह के आरम्भ में उसके सफल होने के योग हैं। सप्ताह मध्य में जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल आपको स्थायी प्रयोग में आनेवाली वस्तुओं की ही खरीद करनी चाहिए। सप्ताहांत के लिए सलाह यही है कि जिस काम में आप अभी व्यस्त हैं उसे बीच में रोकने की कोशिश नहीं करें। फिलहाल अगर आपको वांछित लाभ नहीं भी हो रहा तो चिन्ता नहीं करें। आने वाले कुछ ही दिनों में हालात बदल सकते हैं। इसके बाद समय बेहद अनुकूल नजर आएगा। प्रतियोगिता परीक्षा हेतु अभी और प्रयास की आवष्यकता होगी, निरंतरता बनाये रखें….

सूर्य की प्रियता के लिए

  • प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर…. अध्र्य देते हुए….. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
  • गुड़.. गेहू…का दान करें..
  • आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…

मीन राशि –

इस समय आपके प्रयास की तेजी आपको अवष्यक लाभ देगी, लेकिन इस कारण से आप यदि अपने प्रियजन को समय नहीं दे पा रहे हैं तो सप्ताहांत में अपने प्रियजन के लिए समय जरूर निकालें। सप्ताह मध्य में कुछ उपलब्धियाँ आपके हिस्से में आ सकती हैं लेकिन अपने प्रतिद्धंदियों और सहयोगियों के कार्य व्यवहार पर कड़ी नजर रखें आपके लिए कुछ अहित करने के प्रयास जारी हैं। बेहतर होगा यदि आप बिना अपनी उपस्थिति जाहिर किए बिना अपने काम पर लगे रहें। सप्ताहांत आपके लिए यात्रा कारक होगा और इसके कारण अनिद्रा तथा आहार की अनियमितता स्वास्थ्य के कष्ट का कारण भी…

चंद्रमा के निम्न उपाय करें….

  • उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…
  • दूध, चावल का दान करें…
  • श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
  • रूद्राभिषेक करें…