HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi | Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल | 08 to 14 July 2019

368views

साप्ताहिक राशिफल – 0814, जुलाई, 2019

मेष राशि –

  • इस सप्ताह आपके कार्य को लेकर की गई यात्रा बेहद सफल साबित होगी ..
  • प्रशासनिक और बड़ो का सहयोग आपके साथ रहेगा.
  • तकनिकी क्षेत्र में नया मार्गदर्शन मिलेगा जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी.
  • विद्वान लोगो से नजदीकी बढेगी और आपको उनसे लगातार लाभ मिलने का अवसर भी मिलेगा.
  • कुछ समय से साथी के साथ अनबन चल रही है तो इस सप्ताह आपके संबंधों में सुधार होने की संभावना है.
  • स्वास्थ्य में दिनचर्या का अनियमित होना आपके लिए पेट सम्बन्धित कष्ट दे सकता है ..

उपाय

  •      गेहूं भिगाकर किसी गाय को खिलाना आपके लिए शुभ रहेगा…
  •      इसके साथ ही मंगल के मंत्रों का जाप करें…

वृष राशि –

  • पूर्व सप्ताह में लिए गए निर्णय आपको सफलता दिलाएंगे ..
  • इस सप्ताह उत्साह भरपूर रहेगा.
  • सगे-संबंधियों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं.
  • अवरोधित कार्य के समाधान के आसार सप्ताह के मध्य में बनेंगे.
  • अपनी क्रियाशीलता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे
  • वाहन चलाते समय एकाग्रचित रहें और कार्य के मामलों में लेन-देन से संबंधित मामलों पर किसी पर विश्वास न करे.

उपाय

  • पीले कपड़े दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
  • इसके साथ बच्चों को पढ़ाई में मदद करना आपके लिए शुभ होगा…

मिथुन राशि –

  • यह सप्ताह आय-व्यय में संतुलन बिठाकर कठिन से कठिन स्थिति में भी अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे.
  • आपके घरेलू जीवन में सामंजस्य की स्थिति बनी रहेगी.
  • धनागम के दृष्टि से काफी अच्छा कहा जायेगा.
  • कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल होंगे. यह सप्ताह व्यस्तताओं से परिपूर्ण है.
  • महत्वपूर्ण स्थितियों में दूसरों पर निर्भर न रहें. अपने अंदर धैर्य व वाणी में मधुरता लायें.
  • जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा, वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
  • परिवार में भी सभी आपका सहयोग देंगे, हालांकि परिवार के किसी सदस्य या स्वयं का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

उपाय

  • ‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
  • भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
  • उड़द या तिल दान करें,

कर्क राशि –

  • इस सप्ताह के कार्य में एकाग्रता और लगन का स्तर बढ़ाना होगा.
  • इलेक्ट्रानिक्स का व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
  • वैवाहिक जीवन में कुछ व्यवधान रह सकता है.
  • विद्यार्थियों को मेहनत के बाद अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.
  • व्यावसायिक शिक्षार्थियों के लिए सप्हात का दूसरा भाग और अच्छा रहेगा.
  • अत्यधिक रात्रि जागरण से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

उपाय –

  • ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
  • हनुमानजी की उपासना करें..
  • मसूर की दाल, गुड दान करें..

सिंह राशि –

  • इस सप्ताह आप अपने पुरे काम जोश और उत्साह के साथ करे और वाणी प्रभावशाली रहेगी ..
  • इस समय लोग आपकी ओर आकर्षित होगे …
  • नौकरी के क्षेत्र में समय का पूर्ण उपयोग करें …
  • नई रुचि नये व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होगी …
  • कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है..
  • पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है…
  • विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय अनुकूल है…
  • अच्छे परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है…

उपाय

  • ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
  • माँ महामाया के दर्शन करें…
  • चावल, दूध, दही का दान करें…

कन्या राशि –

  • इस सप्ताह वाद विवाद से दूर रहें, वाणी पर नियन्त्रण ही अच्छा उपाय है…
  • वाहन या जानवरों से संभल कर रहें, चोट कि आशंका —
  • जीवनसाथी के साथ समय बिताए अन्यथा उनकी कुछ बाते आपको परेशान कर सकती है…लगातार यात्रा के योग बने रहेंगे…
  • इस समय आप अपने परिजनों के किसी व्यवहार के चलते दुखी हो सकते हैं…
  • इस सप्ताह स्वास्थ्यगत कारणों से कार्य प्रभावित होगा और कार्य के खराब होने से असुरक्षा की स्थिति बनेगी….

उपाय –

  •      मंदिर में नारियल चढ़ाकर प्रसाद बांटे
  •      किसी बच्चे को पाठ सामग्री उपलब्ध करायें…

तुला राशि –

  • इस सप्ताह आप-अपने कार्यक्षेत्र से सम्बन्धित जानकारियों को कन्फर्म कर लें अन्यथा भ्रम की स्थिति बन सकती है।
  • पारिवारिक रिश्तों को बखूबी निभाने के लिए कुछ तो त्याग करना ही पड़ेगा।
  • कुछ लोगों का मन अध्यात्मिक क्रियाओं की ओर अग्रसर होगा।
  • इस सप्ताह झूठे वादें ना करें, अन्यथा आप की छवि खराब होने के आसार नजर नजर आ रहें है।
  • आप-अपने परिवार के प्रति विशेष ध्यान दें तभी आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह पायेंगे।
  • इस समय आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

उपाय

  • नियमित रूप से पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
  • इसके साथ पछियों के लिए अन्न-जल की व्यवस्था करने से आपके ग्रह दोष दूर होंगे…

वृश्चिक राशि –

  • आप सही दिशा में प्रयास करते रहें, न केवल अपने कामों में सफल हो पाएंगे, बल्कि प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे।
  • यदि आर्थिक स्थिति के बारे में बात की जाए तो सप्ताह बढ़िया रहने वाला है।
  • हाँलाकि कुछ घरेलू उपकरण की मरम्मत पर ख़र्चे करने पड़ सकते हैं।
  • विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें भी कुछ अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
  • सप्ताह के उत्तरार्ध में आप आनंद उत्साह से काम कर सकेंगे और शारीरिक, मानसिक या आर्थिक सभी काम पूर्ण होंगे।
  • कुछ लोगों को नींद कम आने की शिकायत बनी रह सकती है।

उपाय

  • सूर्य के मंत्र का जप करें…
  • पंजीरी बनाकर लोगों में बांटे।

धनु राशि –

  • आमदनी में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
  • आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह पूरी तरह से ठीक रहेगा।
  • हालांकि बाहर का खाना खाने की वजह से कुछ परेशानियां अवश्य हो सकती हैं।
  • तनाव का असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है।
  • बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है।
  • यह सप्ताह छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। पढ़ते समय एकाग्रता बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।
  • इस सप्ताह परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल होगा।

उपाय

  • चनादाल का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।
  • इसके साथ ही भूखे का भोजन कराना चाहिए…

मकर राशि –

  • सप्ताह का पहला भाग परिश्रम वाला सिद्ध हो सकता है।
  • ये परिश्रम आपके लिए काफ़ी अच्छा रहेगा।
  • आपकी बेहतरीन योजनाएँ आपको सफलता दिलायेगी.. काम में अनुकूलता बनी रहेगी।
  • आर्थिक स्थिति भी संतोषप्रद रहने वाली है।
  • विद्यार्थी भी अपनी सफलता पर खुश होंगें
  • सप्ताह के दूसरे भाग में जीवन की डगर कुछ कठिन हो सकती है। आर्थिक कठिनाइयों के कारण चीज़ें कुछ दूर होती नज़र आएंगी।
  • अतः हर मामले में सावधानी से काम लेना होगा, साथ ही निवेशादि सावधानी पूर्वक करना उचित रहेगा।

उपायः

  • नारियल पानी में बहाना आपके लिए शुभ रहेगा।
  • इसके साथ गाय को चारा खिलाना उपाय

कुंभ राशि –

  • इस सप्ताह कार्य में रूकावटें होंगी परन्तु अन्तिम चरण में सफलता अवश्य मिलेगी.
  • दैनिक कार्यों में किसी भी तरह की अनदेखी नुकसान दायक हो सकती है इसलिए अपने कार्य में सावधानी और नियमितता रखें और उसमे बदलाव न करे.
  • प्रशासन के कार्यों में बदलाव संभव है आय के साथ साथ खर्चो में भी वृद्धि होगी ..
  • इस सप्ताह परिवार में कुछ तनाव की स्थिति रहेगी. अचानक सगे-संबंधों में कुछ गलतफहमी पैदा होंगी.
  • राजनीति से जुड़े लोगों के लिए ग्रहो की अनुकूलता सहायक होगी. सप्ताह के अंत में किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा.

उपाय

  • पीली वस्तुओं का दान करें…
  • गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
  • चंदन का तिलक करें..

मीन राशि –

  • इस सप्ताह सफलता के लिए किये गये प्रयास सफल होंगे… अपनी क्षमताओं पर भरोसा करें…
  • निकट संबंधों में कड़वाहट को दूर करने का प्रयास करें…
  • इस समय आप अपने ही कही हुई बातो में उलझ सकते है…
  • कार्यों को अपनी नजर के सामने ही कराये अनजान व्यक्ति पर अतिविश्वास आने वाले समय में नुकसान पंहुचा सकता है…
  • कार्य क्षेत्र में तनाव मुक्त होकर कार्य करे सफलता मिलेगी।
  • अचानक धन लाभ हो सकता है और किसी रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है
  • पारिवारिक सहयोग और नीतिगत रहना ही फायदा देगा।
  • लगातार कार्य और आहार की अनदेखी स्वास्थ्यगत कष्ट दे सकता हैं

उपाय –

  • उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
  • दूध, चावल का दान करें…
  • श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…