HoroscopeVIDEOWeekly Horoscope

Weekly Rashifal In Hindi | Saptahik Rashifal| साप्ताहिक राशिफल | 15 to 21 July 2019

355views

साप्ताहिक राशिफल –15-21 जुलाई, 2019 –

मेष- वैवाहिक जीवन के रिश्ते सहज व मधुर होंगे और आपसी मतभेद कम होंगे…. शैक्षिक व व्यापारिक पहलुओं को निखारने के प्रयास सफल होंगे। पिछले दिनों के व्यापारिक घाटे की भरपाई कुछ हद तक होगी। पूंजी निवेश में जल्दबाजी न करें। यह समय सावधानी से कार्यक्षेत्र में बढ़ने का है। सहकर्मियों से अनावश्यक न उलझें।

उपाय – बड़ों के आर्शीवाद लें… मीठे फल का दान करें… गुरु मन्त्र का जाप करें

वृषभ- इस सप्ताह उच्च शिक्षा व व्यवसाय के क्षेत्रों में प्रगति के संकेत प्राप्त होंगे। पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात से खुशी का वातावरण रहेगा। लेन-देन के वित्तीय विवाद हल होंगे। किसी लंबी यात्रा से पहले संबंधित पहलुओं का निरीक्षण करें। जायदाद के अदालती मामलों में भागदौड़ बढ़ सकती है। यह समय सेहत संवारने का है। अनावश्यक किसी से न उलझें, यह हानिप्रद हो सकता है।

उपाय – दवाईयों का दान करें… लोगों से मधुरता से पेश आयें…

मिथुन- इस सप्ताह संतान पक्ष से संबंधित इच्छित सफलता प्राप्त होगी जैसे नौकरी या शादी लगना.. पूंजी निवेश से शेयर बाजार में लाभांश बढ़ेगा। प्रशासकीय कार्यों में विवाद रहेगी। जीवनसंगी के साथ यात्रा की योजना बन सकती है। सप्ताह के मध्य भाग में किसी निकट के स्वास्थ्य की चिंताएं हो सकती हैं।

उपाय -तिल का दान करें…भूखें को खाना खिलायें..

ALSO READ  अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी विवाह बिदाई गीत "मोर बिटिया चली ससुराल" का हृदयस्पर्शी लॉन्च

कर्क-इस सप्ताह कारोबार बढ़ाने हेतु किसी सफल व्यक्तित्व से चर्चा हो सकती है। लोगो से मुलाकात और सफलता से मनोबल उच्च होगा। संतान पक्ष के शैक्षिक पहलुओं को चमकाने की ललक रहेगी। कार्य व योग्यताओं से स्वजनों को प्रसन्न करने में कामयाब रहेंगे। जमीन-जायदाद व सामाजिक कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है, जो आगामी समय में सामान्य होगी, धैर्य बनाएं रखें।

उपाय –जरूरत मंदों की मदद करें… गुस्सा पर नियंत्रण करने की कोशिश करें…

सिंह- इस सप्ताह कला, साहित्य, फिल्म उद्योग, चिकित्सा के क्षेत्रों में उभरते हुए व्यक्तित्व के रूप में पहचान स्थापित होगी। अभिनय को एक पहचान प्राप्त होगी। निवेश में लाभ के योग रहेंगे। अचानक ही कोई विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त होंगे। सेहत व पारिवार के प्रति उदासीनता हानिप्रद रहेगी। अप्रिय शब्द न कहें।

उपाय – सफेद वस्तुओं का दान करें… सेहत में सावधानी हेतु आहार का नियंत्रण रखें…

कन्या-इस सप्ताह संतान के व्यवहार के कारण चिंतित होंगे… कार्य व व्यवसाय में आंशिक सफलता प्राप्त होगी, मेहनत ज्यादा करें। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भो में लाभ के योग विद्यमान रहेंगे। बंधु पक्ष के मध्य पैतृक संपत्ति के विवाद गहरा सकते हैं। आवेश में कोई निर्णय न लें अन्यथा हानि हो सकती है। स्थानीय यात्रा लाभकारी रहेगी।

उपाय – गणपति का पूजन करें.. मूंग का दान करें…

ALSO READ  अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी विवाह बिदाई गीत "मोर बिटिया चली ससुराल" का हृदयस्पर्शी लॉन्च

तुला- परिवार में शुभ कार्यों के शुभ सूचना प्राप्त होगी… कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ तबादले भी हो सकते हैं। कारोबार को उच्च बनाने में व्यस्तता रहेगी। अपने आहार व विश्राम का ध्यान रखें… पूंजी निवेश में लाभ के योग रहेंगे। आगामी योजनाओं का खुलासा प्रतिस्पर्धियों के सामने न करें, यह हानिप्रद हो सकता है।

उपाय – दोस्तों से व्यवहारिक दूरी बनायें रखें.. बेसन के लड्डूओं का दान करें…

वृश्चिक-  इस सप्ताह के शुरुआती दौर से ही आमदनी के रास्ते खुलेंगे। आजीविका के प्रयासों को सफलता मिलेगी। पूंजी निवेश व विदेश संदर्भों में लाभ के योग रहेंगे। प्रेम संदर्भों में भरोसा कम होगा… सामाजिक व विवादित संदर्भों में अनावश्यक बनायबाजी से बचें, यह हानिकारक हो सकता है…

उपाय –बच्चों को किताबों का उपहार दें.. अपने आय से किसी के भोजन की व्यवस्था करें.. गुरू के मंत्र का जाप करें…

धनु- रिश्तेदारों के बच्चों के कारण घर में खुशियां रहेंगी। धर्म व शुभ कार्यों में रुझान बढ़ेगा। किसी जरूरतमंद की मदद के योग्य रहेंगे। आर्थिक तरक्की के बंद रास्ते कुछ रुकावट के बाद खुलेंगे। जीवनसाथी से तालमेल व चाहत बढ़ेगी। न्यायिक कार्यों में भागदौड़ बढ़ सकती है, स्थानीय यात्रा व तैराकी में सावधानी अपेक्षित रहेगी।

उपाय – गाय को गेहूं भिगाकर खिलायें… बीमारों को दवा का दान करें..शनि के मंत्र का जाप करें…

मकर-  आर्थिक लेन-देन को निपटाने में व्यस्तता रहेगी। स्नेही मित्र की मुलाकात प्रसन्नता को बढ़ाएगी। निवेश में लाभ के योग रहेंगे। भवन निर्माण की प्रगति अचानक ही बाधित हो सकती है, जो आगामी समय में तेजी पकड़ेगी। प्रेम संदर्भों में थोड़ी एहतियात की जरूरत रहेगी। रुका हुआ अनुबंध आगे बढ़ेगा।

ALSO READ  अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी विवाह बिदाई गीत "मोर बिटिया चली ससुराल" का हृदयस्पर्शी लॉन्च

उपाय – सूक्ष्म जीवों को आहार दें.. राहु मंत्रों का जाप करें…

कुम्भ-  संतान के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी और रिश्ते से संबंधित बात आगे बढ़ेगी। स्वास्थ्य खिला हुआ व उत्तम रहेगा। ननिहाल पक्ष से सहयोग व प्यार मिलेगा। विदेशी मामलों में लाभ के योग रहेंगे। सप्ताहांत में राजनीतिक व सामाजिक कार्यों को लेकर भागदौड़ बढ़ सकती है। शत्रु पक्ष आपको बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं।

उपाय – शंकरजी में दूध से अभिषेक करें… नारियल के पेड़ों का दान करें..ओम का मंत्र जाप करें…

मीन- कार्यक्षेत्र में सम्मान व पदोन्नति के योग रहेंगे। जीवनसाथी से तालमेल के सकारात्मक पहलुओं पर तीव्र अमल होगा। राजनीतिक व सामाजिक कद ऊंचा उठेगा। माता-पिता से वित्तीय सहयोग मिलेगा। सतर्क प्रयासों के बाद ही निवेश में लाभ हासिल होगा। प्रकृति के मनोरम दृश्यों को देखने हेतु कोई खास अवसर रहेंगे। शत्रु पक्ष कानूनी प्रक्रिया में घेरने की कोशिश कर सकता है…

उपाय – गुरूजनों को फल का दान करें… पीले वस्त्रों का दान करें…