Studyउपाय लेख

नकारात्‍मक चीजें घर से करना है दूर तो करें ये उपाय

223views

नकारात्‍मक चीजें घर से करना है दूर तो करें ये उपाय

कई बार हमारे जीवन में ऐसा होता है चारों ओर नकारात्‍मकता छाने लगती है। हमारे जीवन में कुछ भी अच्‍छा नहीं होता। मन बहुत निराश होता है। हर काम में बाधा आती है। घर में अचानक से नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। हमें अपने ही घर की चीजें अजीब लगने लगती हैं। मन में एक अज्ञात भय पनपने लगता है। क्‍या आप जानते हैं ऐसा क्‍यों होता है ? कई बार हमारे न चाहते हुए भी कुछ ऐसी बुरी शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती है, जिनकी वजह ये हमारे जीवन में निराशा छाने लगती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी बातें जो नकारात्‍मकता बढ़ने की ओर संकेत करते हैं।

ALSO READ  सपनों में पितरों का दिखना क्या देता है संकेत? जानिए ज्योतिष का रहस्य...

किसी के होने का एहसास
कई बार हमें अपने ही घर में कुछ ऐसी अजीब प्रकार की आवाजें सुनाई देती हैं जो हमने पहले कभी नहीं सुनी होती। जैसे अचानक से कोई दरवाजा खुले, किसी के होने की आहट सुनाई देना। कुछ खुरचने की या फिर कुछ गिरने की आवाज। जिससे हमें यह एहसास होता है कि हमारे घर में कोई अनजान शख्‍स भी मौजूद है।

होने का एहसास
कई बार हमें अपने ही घर में कुछ ऐसी अजीब प्रकार की आवाजें सुनाई देती हैं जो हमने पहले कभी नहीं सुनी होती। जैसे अचानक से कोई दरवाजा खुले, किसी के होने की आहट सुनाई देना। कुछ खुरचने की या फिर कुछ गिरने की आवाज। जिससे हमें यह एहसास होता है कि हमारे घर में कोई अनजान शख्‍स भी मौजूद है।

ALSO READ  फेंगशुई के इन उपायों से पर्स में कभी नहीं होगी पैसों की कमी..

बंद हो कोई दरवाजा
ऐसा भी हो सकता है कि आपके घर में किसी कमरे का दरवाजा हल्‍का सा पुश करने पर भी बहुत तेजी से आवाज के साथ बंद हो। ऐसा होना अच्‍छा नहीं माना जाता है। हो सकता है कि कोई अज्ञात नकारात्‍मक शक्ति उस कमरे में वास करने लगी हो और आपको पता भी न हो। ऐसा अगर आपके घर में भी हो तो आपको थोड़ा सा सावधान हो जाने की जरूरत है।

जरा इसे भी पढ़े 

Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय करें ये अचूक उपाय मिलेगी सफलता…