कार्य में सफलता पाने के लिए करें शानदार उपाय
किसी कठिन कार्य की सिद्धि के लिए जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही अपने हाथ में एक रोटी ले लें। मार्ग में जहां भी कौवा अथवा कौवे दिखाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े करके डाल दें और आगे बढ़ जाएं।इस छोटे से प्रयोग से कठिन कार्यों में भी सफलता प्राप्त होती है। यदि रोटी के टुकड़े खाने के बाद कौवों का झुंड आगे पीछे आता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कैसा भी कठिन कार्य क्यों न हो, उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
कर्ज निवारण के लिए
अगर आप कर्ज से जूझ रहे हैं तो लक्ष्मी जी का स्मरण करें और एक पीली कौड़ी और हरसिंगार की तीन इंच के बराबर जड़ को एक साथ पीले रंग के कपड़े में ताबीज के समान बनाकर धारण करने से व्यक्ति के कर्ज का निवारण होने लगता है। इससे आय बढ़ती है तथा कर्ज से निवृत्ति संभव है।सांझेदारी में लड़ाई-झगड़े से बचाव के लिए मंगलवार तथा शनिवार को सांझेदारी में काम शुरू नहीं करना चाहिए। सांझेदारी के कागज पर हल्दी का छींटा बृहस्पतिवार को देने से सांझेदारी सफल रहती है तथा लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है।
व्यापार वृद्धि तथा व्यापार में बरकत के लिए
अगर आप यह अनुभव करते हैं कि लाख प्रयत्न करने पर भी आपका व्यापार उन्नति नहीं करता तथा पैसे और घर में बरकत नहीं है तो वीरवार को एक पीले रंग का रूमाल या कपड़ा लेकर मंदिर जाएं।तुलसी के आसपास जो घास उगी हो, उसे तोड़कर पीले कपड़े या रुमाल में रखकर वापस घर ले आएं। इसको व्यापार स्थल तथा घर में रख दें। ऐसा करने से आपके व्यापार में वृद्धि तथा धन की बरकत अवश्य रहेगी। यह क्रिया वीरवार को ही करें।
1-किसी कठिन कार्य की सिद्धी के लिये जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही एक मुर्गी का अण्डा लाकर उसमें सावधानी से एक बड़ा सा छेद करें फिर उस अण्डे को एक कोरे मिट्टी के पात्र में रख कर छेद करें फिर उस अण्डे को एक कोरे मिट्टी के पात्र में रख कर छेद में एक हत्था जोड़ी रख कर वह पात्र अपनी छत पर रख दें।
2-इसके उपरांत अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें. मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आग बढ़ जाये. इससे कठिन कार्यो में भी सफलता प्राप्त होती है. यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिये कि कैसा भी कठिन कार्य न हो,उसमें सफलता प्राप्त होगी।