जानें तिजोरी से जुड़ी वास्तु टिप्स,वरना अन्यथा उठानी पड़ सकती है धन की हानि
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान में तिजोरी को नियमों के अनुसार उचित दिशा में रखना चाहिए. गलत दिशा में तिजोरी रखने से धन की बरकत नहीं हो पाती, जिस कारण हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.जीवन में सुख भोगने के मुख्य कारकों में से धन भी एक महत्वपूर्ण कारक है. धन जीवन का अहम हिस्सा है. धन कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है.लेकिन, कई बार मेहनत करने के बाद भी धन नहीं मिल पाता. घर में हमेशा पैसों की तंगी रहती है. इसके पीछे वास्तु दोष हो सकते हैं. अक्सर लोग धन जमा करने के लिए घर और दुकान में तिजोरी का उपयोग करते हैं. परंतु तिजोरी रखते समय उसे कहां रखना चाहिए, इस पर ध्यान नहीं देते. जिस कारण वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है और धन आने में परेशानी होती है.
सही दिशा में रखें तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान में तिजोरी को नियमों के अनुसार उचित दिशा में रखना चाहिए, इससे धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन अर्जित करने के सभी द्वार खुलते हैं. गलत दिशा में तिजोरी रखने से धन की बरकत नहीं हो पाती, जिस कारण हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. शास्त्रों में तिजोरी रखने की सही दिशा निश्चित की गई है. इसलिए तिजोरी को उसके हिसाब से ही रखना शुभ होता है.
रखें इस दिशा में तिजोरी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को घर पर ऐसे कमरे में रखना चाहिए, जिसका एक ही दरवाजा हो. दो प्रवेश द्वार वाले कमरे में तिजोरी रखना अशुभ माना जाता है. दरवाजे का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा में खुलना चाहिए. अगर तिजोरी दक्षिण दीवार की ओर रखी हुई है तो वह एक इंच आगे होनी चाहिए. तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा में होना चाहिए.
ना रखें इस दिशा में तिजोरी
वास्तु के अनुसार, ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में तिजोरी को नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक माहौल बना रहता है. इन दिशाओं में तिजोरी रखने से पैसा ज्यादा दिन तक नहीं रहता. ध्यान रखें हमेशा पांव वाली तिजोरी रखना शुभ माना जाता है.इस दिशा में ना रखें तिजोरीवास्तु के अनुसार, ईशान, आग्नेय और नैऋत्य कोण में तिजोरी को नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक माहौल बना रहता है. इन दिशाओं में तिजोरी रखने से पैसा ज्यादा दिन तक नहीं रहता. ध्यान रखें हमेशा पांव वाली तिजोरी रखना शुभ माना जाता है.